वैशाली जिला के साइबर थाना की पुलिस ने ग्राइंडर ऐप के जरिए मीटिंग के बहाने होटल में बुलाकर युवक का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जहानाबाद के पुरानी बिजली कॉलोनी निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र शैलेन्द्र कुमार सिंह के रूप में हुई है।
मामले को लेकर क्या बोले डीएसपी
डीएसपी ने मामले को लेकर बताया कि शैलेन्द्र पिछले कई वर्षों से ग्राइंडर ऐप के जरिए लोगों से संपर्क कर उन्हें मीटिंग के बहाने पटना, कोलकाता, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न शहरों के होटलों में बुलाता था। वहां वह उनके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उनका आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना लेता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर बड़ी रकम ऐंठता था। पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
कैसे हुआ खुलासा?
दरअसल, 4 जनवरी को साइबर थाना वैशाली में आठ लाख 21 हजार 481 रुपये की साइबर ठगी का मामला दर्ज हुआ था। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि यह सामान्य साइबर क्राइम नहीं था, बल्कि पीड़ित ने ग्राइंडर ऐप के जरिए शैलेन्द्र कुमार से संपर्क कर ‘गे मीटिंग’ बुक की थी। चैट के बाद वह मीटिंग के लिए पटना स्थित कुबेर होटल गया, जहां शैलेन्द्र ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसकी आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बना लिया। इसके बाद हथियार का भय दिखाकर पीड़ित के मोबाइल से नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से 8,21,481 रुपये विभिन्न बैंक खातों और वॉलेट्स में ट्रांसफर कर लिए गए।
पढ़ें: ओवरब्रिज के नीचे युवक का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, पुलिस घटना की जांच में जुटी
पांच साथियों के साथ मिलकर करता था काम
अनुसंधान के क्रम में आरोपी की पहचान शैलेन्द्र कुमार सिंह जिला जहानाबाद के रूप में हुई। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी के बाद मंगलवार को स्थानीय थाना नगर, जहानाबाद की मदद से उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने इस तरह की घटनाओं को अपने अन्य पांच साथियों के साथ मिलकर अंजाम देने की बात स्वीकार की है। उसने बताया कि ग्राइंडर ऐप के जरिए लोगों से संपर्क कर उनके साथ संबंध बनाते थे और फिर उनका फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर ऑनलाइन ठगी करते थे। आरोपी ने पटना के अलावा उत्तर प्रदेश, कोलकाता और अन्य शहरों में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। बरामद मोबाइल की जांच में ग्राइंडर ऐप के साथ-साथ कई लोगों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी मिले हैं। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है। गिरफ्तार शैलेन्द्र कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास भी है। उसके विरुद्ध पटना जिले के कोतवाली थाना में कांड संख्या 628/23 और जहानाबाद के काको थाना में कांड संख्या 193/21 दर्ज है।