Bihar: आजादी के 76 साल बाद पटना से कनेक्ट हुआ दियारा इलाका, सीएम नीतीश कुमार बोले- सपना साकार हो गया

1
Bihar: आजादी के 76 साल बाद पटना से कनेक्ट हुआ दियारा इलाका, सीएम नीतीश कुमार बोले- सपना साकार हो गया
Advertising
Advertising

Bihar: आजादी के 76 साल बाद पटना से कनेक्ट हुआ दियारा इलाका, सीएम नीतीश कुमार बोले- सपना साकार हो गया

Advertising


Advertising

मुख्यमत्री नीतीश कुमार को आज बिहारवासियों को एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। सीएम आज कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ कर दिया। अब यह इलाका आजादी के 76 साल बाद राजधानी पटना से सीधे कनेक्ट हो गया है। एनएच-31 से राघोपुर तक का हिस्सा पूरी तरह बनकर तैयार है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अत्यंत खुशी हो रही है कि आज कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के पटना से राघोपुर की सम्पर्कता का लोकार्पण किया गया है। इस छह लेन गंगा पुल के निर्माण के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे थे। मैंने निर्माणाधीन कार्य का नियमित निरीक्षण कर पुल का निर्माण शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था। संतोष की बात है कि अब यह सपना साकार हो गया है।

 

Advertising




Trending Videos

Bihar: Inauguration of Kachi Dargah-Bidupur six lane bridge CM Nitish Kumar Raghopur Tejashwi Yadav Ganga

Advertising

सीएम नीतीश कुमार ने किया कच्ची दरगाह से बिदुपुर सड़क और गंगा पुल का उद्घाटन।
– फोटो : अमर उजाला


महात्मा गांधी सेतु पर भी भार कम होगा

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन गंगा पुल के लोकार्पण से राघोपुर दियारा क्षेत्र के लोगों को राजधानी पटना से पूरे वर्ष के लिए सड़क सम्पर्कता मिल गई। इस क्षेत्र में कृषि, उद्योग सहित अन्य व्यवसायों का और तेजी से विकास होगा। आकस्मिक चिकित्सा की स्थिति में मरीजों को भी काफी सुविधा होगी। महात्मा गांधी सेतु पर भी यातायात का भार कम होगा।

 


Bihar: Inauguration of Kachi Dargah-Bidupur six lane bridge CM Nitish Kumar Raghopur Tejashwi Yadav Ganga

कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक छह लेन की सड़क।
– फोटो : सोशल मीडिया।


राघोपुर से पटना पांच मिनट में पहुंचेंगे

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि राघोपुर दियारा के लोगों के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। इस इलाके के लोग दशकों से पीपा पुल और नावों के पटना से कनेक्ट थे। अब उन्हें स्थायी सड़क संपर्क मिलने जा रहा है। इस पुल ने अब राघोपुर को महज पांच मिनट में पटना से जोड़ दिया है।

 


Bihar: Inauguration of Kachi Dargah-Bidupur six lane bridge CM Nitish Kumar Raghopur Tejashwi Yadav Ganga

यह पुल गंगा नदी पर बनाया।
– फोटो : सोशल मीडिया।


100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल पाएगी गाड़ी

पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि यह तकनीक देश के गिने-चुने पुलों में ही इस्तेमाल की गई है, जिसमें केबल्स को डेक के नीचे एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक विशेष ढंग से जोड़ा गया है। इससे इसकी मजबूती कहीं अधिक हो जाती है। 19 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का सबसे खास हिस्सा है 9.76 किलोमीटर लंबा एक्स्ट्रा डोज केबल स्टे ब्रिज, जो गंगा नदी पर बनाया गया है। इसकी चौड़ाई 32 मीटर है और यह पुल 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें: पटनावासियों को भारत के पहले डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात; सीएम नीतीश कुमार ने किया शुभारंभ

 


Bihar: Inauguration of Kachi Dargah-Bidupur six lane bridge CM Nitish Kumar Raghopur Tejashwi Yadav Ganga

अधिकारियों से बातचीत करते सीएम नीतीश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला


मानसून में भी पटना से नहीं कटेगा राघोपुर

मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि अब तक मानसून में पीपा पुल हटा दिया जाता था। तब राघोपुर पटना से कट जाता था। लेकिन इस स्थायी पुल के तैयार होने से दियारा के लोग सालभर आवागमन कर सकेंगे। इसके साथ ही, राघोपुर की मुख्य सड़क (पंसरिया चौक) को जोड़ने के लिए 17 करोड़ रूपये की लागत से संपर्क पथ का निर्माण भी जल्द शुरू होगा। इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से न सिर्फ स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी बल्कि इस क्षेत्र में व्यापार, परिवहन और निवेश के नए रस्ते भी बनेंगे। दियारा क्षेत्र अब विकास की मुख्यधारा से जोड़ जाएगा और लोगों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार आएगा।


बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising