Biggest philanthropists in India: कमाई में गौतम अडानी अव्वल लेकिन दान देने में अजीम प्रेमजी से हैं कोसों पीछे

54
Biggest philanthropists in India: कमाई में गौतम अडानी अव्वल लेकिन दान देने में अजीम प्रेमजी से हैं कोसों पीछे

Biggest philanthropists in India: कमाई में गौतम अडानी अव्वल लेकिन दान देने में अजीम प्रेमजी से हैं कोसों पीछे

नई दिल्ली: अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस हैं। लेकिन दान देने के मामले में वह दूसरे अमीरों की तुलना में काफी पीछे हैं। पिछले साल गौतम अडानी एंड फैमिली ने 130 करोड़ रुपये दान किए। वहीं विप्रो की अजीम प्रेमजी एंड फेमिली (Azim Prmeji and Family) ने 9,713 करोड़ रुपये परोपकारी कामों के लिए दान किए। यानी अडानी ने प्रेमजी की तुलना में महज 1.3 फीसदी राशि ही दान की। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर लिस्ट के मुताबिक अडानी 142 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। प्रेमजी 24.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 47वें नंबर पर हैं। दान देने के मामले में प्रेमजी एंड फैमिली भारत में पहले नंबर पर है जबकि अडानी एंड फैमिली आठवें नंबर पर है।

मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रेमजी और उनके परिवार ने पिछले साल 9,713 करोड़ रुपये दान दिए। इसमें से अधिकतर पैसा एजुकेशन के लिए दिया गया। सबसे ज्यादा दान देने वाले भारतीय अमीरों की लिस्ट में एचसीएल (HCL) की शिव नाडर एंड फैमिली दूसरे नंबर पर है। इस परिवार ने 1,263 करोड़ रुपये दान किए। इसमें से अधिकांश राशि आर्ट्स, कल्चर और हेरिटेज के लिए दिए गए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industies) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनका परिवार है। अंबानी भारत से दूसरे और दुनिया के नौवें सबसे बड़े रईस हैं। उनके परिवार ने पिछले साल 577 करोड़ रुपये दान में दिए। इसमें से अधिकांश रकम एजुकेशन सेक्टर को दी गई।

Gautam Adani vs Mukesh Ambani: रईसी की रेस में गौतम अडानी की लंबी छलांग, बहुत पीछे छूट गए मुकेश अंबानी
कौन-कौन है टॉप पर
सबसे बड़े दानवीर की लिस्ट में के एम बिड़ला और उनका परिवार चौथे नंबर पर है। इस परिवार ने पिछले साल 377व करोड़ रुपये का दान दिया। इसमें से अधिकांश राशि हेल्थकेयर सेक्टर को दी गई। पांचवें नंबर पर इन्फोसिस के कोफाउंडर नंदन निलेकणी हैं। उन्होंने पिछले साल 183 करोड़ रुपये का दान दिया जिसमें से अधिकांश राशि सोसाइटल थिंकिंग के लिए दी गई। इसी तरह हिंदुजा परिवार ने पिछले साल 166 करोड़ रुपये, बजाज फैमिली ने 136 करोड़ रुपये, वेदांता के अनिल अग्रवाल एंड फैमिली ने 130 करोड़ रुपये और बर्मन फैमिली ने 114 करोड़ रुपये का दान दिया। इन परिवारों ने हेल्थकेयर और डिजास्टर रिलीफ के लिए ज्यादातर पैसा दान दिया।

navbharat times -Gautam Adani news: अंबानी के बाद टाटा से भी आगे निकला अडानी ग्रुप, हर महीने 56,700 करोड़ रुपये की कमाई
पिछली शताब्दी में टाटा ग्रुप (Tata Group) से संस्थापक जमशेद टाटा दुनिया के सबसे बड़े दानवीर थे। EdelGive Foundation और Hurun के मुताबिक उन्होंने 102 अरब डॉलर दान किए थे। साल 2020-21 में भारतीय कंपनियों ने सीएसआर के तहत 24,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, टाटा संस और एचडीएफसी बैंक सबसे आगे रहे। कोरोना के कारण हेल्थकेयर और पीएम नेशनल रिलीफ फंड में सीएसआर फंडिंग में बढ़ोतरी देखने को मिली। एजुकेशन सेक्टर को सबसे ज्यादा दान मिला।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News