नई दिल्ली: बिग बॉस फिनाले (Bigg Boss Finale) की घड़ियां बस कुछ पल ही दूर हैं. सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर आएंगे और बिग बॉस के 14वें (Bigg Boss 14 Finale) सीजन के विजेता की घोषणा करेंगे. फिनाले की रात सलमान (Salman Khan) का अंदाज होने वाला है खास. बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss Grand Finale) के लिए सलमान खान के आउटफिट (Salman Khan Outfit) की एक झलक सोशल मीडिया पर मिली है. जाहिर है कि आप भी इस आउटफिट को देखना जरूर चाहेंगे.
सलमान स्टाइलिस्ट ने शेयर की तस्वीर
ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss Grand Finale) से पहले सलमान खान के आउटफिट की एक तस्वीर सामने आई है. सलमान खान के स्टाइलिस्ट Ashley Rebello ने अपने इंस्टाग्राम पर भाईजान के आउटफिट की फोटो शेयर की है जिसमें एक शख्स अपने हाथ में सलमान खान (Salman Khan) का सूट पकड़े नजर आ रहे हैं. फोटो में एक क्रीम कलर का सूट नजर आ रहा है जिस पर काले रंग का बॉर्डर है और स्लीव्स पर ब्लैक कलर के ही बटन्स लगे हैं. यह सूट पहनने के बाद सलमान खान कितने डैशिंग लगेंगे ये तो आप अंदाजा लगा ही सकते हैं.
यह भी पढ़ें- छोटे भाई को देख Taimur Ali Khan ने दिया ऐसा रिएक्शन, पापा Saif भी खुद को रोक नहीं पाए
बिग बॉस का विनर कौन होगा
इस समय बिग बॉस (Bigg Boss 14) के घर में सिर्फ पांच कंटेस्टेंट्स रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), अली गोनी (Aly Goni), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) बाकी हैं. इनमें से ही कोई एक इस गेम का विनर बनेगा. पांचो की बात करें तो रूबीना (Rubina Dilaik) ने इस शो के पहले ही दिन एंट्री ली थी और वो आज बिग बॉस 14 के फाइनल (Bigg Boss Finale) में खड़ी हैं. राखी सावंत (Rakhi Sawant) बिग बॉस सीजन 1 में आई थीं इस सीजन में वो बतौर चैलेंजर बनकर आईं और आज फिनाले में पहुंच गई हैं। अली गोनी (Aly Goni), जैस्मिन को सपोर्ट करने आए थे और घर का हिस्सा बन गए. राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) भी बिग बॉस 14 को क्विट कर के वापस गेम में आए. वहीं निक्की (Nikki Tamboli) भी कम वोटों के चलते शो से बाहर हो गई थीं. फिर वो दोबारा शो में आईं.
यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor Khan की न्यूबॉर्न बेबी संग PHOTO VIRAL, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन!
कब होगा ऐलान
आपको बता दें, आज रात 9 बजे कलर्स पर ‘बिग बॉस 14’ का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss Grand Finale) टेलीकास्ट किया जाएगा. 3 अक्टूबर 2020 से शुरू हुआ छोटे पर्दे का सबसे विवादित और पसंदीदा शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14 ) आज रात खत्म होने वाला है. हर किसी की नजर बिग बॉस के विनर (Bigg Boss Winner) पर टिकी होगी.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 14 Finale में कंटेस्टेंट्स ने डांस कर लगाई आग, धमाके के लिए हो जाएं तैयार