Bigg Boss 16 Promo: इल्जामों के कठघरे में सौंदर्या शर्मा और गौतम विज का रिश्ता, पर शालीन-टीना पर उछला कीचड़! h3>
रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा ‘फेक लव एंगल’ की हो रही है। होस्ट सलमान खान ने वीकेंड का वार में जबसे सौंदर्या शर्मा और गौतम विज पर ‘फेक रिलेशनशिप’ का आरोप लगाया था, तभी से ही घरवालों ने भी इनके ऊपर सीधे-सीधे सवाल उठाना शुरू कर दिया है। अब घर के अंदर एक कचहरी लगने वाली है, जिसमें गौतम और सौंदर्या के रिश्ते को कठघरे में डालकर इल्जाम लगाया जाएगा। जहां एक तरफ इन दोनों पर फेक रिलेशनशिप के आरोप लग रहे हैं तो वहीं सौंदर्या ने टीना दत्ता और शालीन भनोट के रिश्ते पर भी सवाल खड़े किए हैं।
बिग बॉस 16 का नया प्रोमो (Bigg Boss New Promo 2 Nov) सामने आया है। इस वीडियो में निमृत कौर अहलूवालिया वकील बनकर कहती हैं, ‘सौंदर्या और गौतम, रिलेशनशिप वाकई में फेक है?’ इस पर अर्चना गौतम कहती हैं, ‘मुझे ये रिश्ता फेक लगता है।’ गौतम सफाई में कहते हैं, ‘मेरी जो फीलिंग है, वो है।’ टीना भी इल्जाम लगाती हैं कि ‘अचानक से ये रिश्ता लव और अफेयर में कैसे बदल गया?’
सौंदर्या ने शालीन-टीना पर लगाया इल्जाम
फिर सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) अपनी सफाई देती हैं, ‘फेक की बातें कर रहे हैं तो शालीन जी और टीना जी क्या कर रहे हैं?’ सौंदर्या की ये बातें सुनकर टीना दत्ता और शालीन भनोट दोनों का मुंह बन जाता है।
टीना और शालीन आ रहे हैं करीब
इससे पहले आज के एपिसोड का एक और प्रोमो रिलीज किया गया, जिसमें Tina Datta और Shalin Bhanot को करीब आते हुए दिखाया जा रहा है। दोनों एक-दूसरे की बांहों में बांहें डालकर डांस करते हैं। साथ ही टीना प्यार से शालीन को Kiss भी करती हैं।
अंकित और प्रियंका में बढ़ रही हैं दूरिया
दूसरी तरफ प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता में दूरिया बढ़ रही हैं। इनके बीच तब झगड़ा हुआ था, जब प्रियंका और शालीन की लड़ाई हो रही थी और अंकित ने प्रियंका को चुप रहने के लिए कहा था। अंकित की ये बात प्रियंका को पसंद नहीं आई थी। इनके रिश्ते में तब और कड़वाहट आ गई, जब अंकित ने पुराने राज को लेकर प्रियंका को धमकी दे डाली।
सुम्बुल, सौंदर्या और अर्चना हैं नॉमिनेट
इस वीक के नॉमिनेशन की प्रक्रिया हो चुकी है। घरवालों ने सुम्बुल तौकीर खान, सौंदर्या शर्मा और अर्चना गौतम वो एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया है। घर में सबसे पहले एविक्शन सृजिता डे का हुआ था। फिर मान्या सिंह बेघर हुईं। तीसरे वीक कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते कौन एविक्ट होगा! आप इस शो को कलर्स चैनल पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार को रात 9.30 बजे देख सकते हैं। अब वीकेंड का वार शनिवार-रविवार की बजाए शुक्रवार और शनिवार को होता है। रविवार को शेखर सुमन का एक स्पेशल सेगमेंट होता है, जिसमें वो अलग अंदाज में घरवालों के चेहरे से मुखौटा हटाते हैं। आप इस शो को वूट पर भी देख सकते हैं।
बिग बॉस 16 का नया प्रोमो (Bigg Boss New Promo 2 Nov) सामने आया है। इस वीडियो में निमृत कौर अहलूवालिया वकील बनकर कहती हैं, ‘सौंदर्या और गौतम, रिलेशनशिप वाकई में फेक है?’ इस पर अर्चना गौतम कहती हैं, ‘मुझे ये रिश्ता फेक लगता है।’ गौतम सफाई में कहते हैं, ‘मेरी जो फीलिंग है, वो है।’ टीना भी इल्जाम लगाती हैं कि ‘अचानक से ये रिश्ता लव और अफेयर में कैसे बदल गया?’
सौंदर्या ने शालीन-टीना पर लगाया इल्जाम
फिर सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) अपनी सफाई देती हैं, ‘फेक की बातें कर रहे हैं तो शालीन जी और टीना जी क्या कर रहे हैं?’ सौंदर्या की ये बातें सुनकर टीना दत्ता और शालीन भनोट दोनों का मुंह बन जाता है।
टीना और शालीन आ रहे हैं करीब
इससे पहले आज के एपिसोड का एक और प्रोमो रिलीज किया गया, जिसमें Tina Datta और Shalin Bhanot को करीब आते हुए दिखाया जा रहा है। दोनों एक-दूसरे की बांहों में बांहें डालकर डांस करते हैं। साथ ही टीना प्यार से शालीन को Kiss भी करती हैं।
अंकित और प्रियंका में बढ़ रही हैं दूरिया
दूसरी तरफ प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता में दूरिया बढ़ रही हैं। इनके बीच तब झगड़ा हुआ था, जब प्रियंका और शालीन की लड़ाई हो रही थी और अंकित ने प्रियंका को चुप रहने के लिए कहा था। अंकित की ये बात प्रियंका को पसंद नहीं आई थी। इनके रिश्ते में तब और कड़वाहट आ गई, जब अंकित ने पुराने राज को लेकर प्रियंका को धमकी दे डाली।
सुम्बुल, सौंदर्या और अर्चना हैं नॉमिनेट
इस वीक के नॉमिनेशन की प्रक्रिया हो चुकी है। घरवालों ने सुम्बुल तौकीर खान, सौंदर्या शर्मा और अर्चना गौतम वो एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया है। घर में सबसे पहले एविक्शन सृजिता डे का हुआ था। फिर मान्या सिंह बेघर हुईं। तीसरे वीक कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते कौन एविक्ट होगा! आप इस शो को कलर्स चैनल पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार को रात 9.30 बजे देख सकते हैं। अब वीकेंड का वार शनिवार-रविवार की बजाए शुक्रवार और शनिवार को होता है। रविवार को शेखर सुमन का एक स्पेशल सेगमेंट होता है, जिसमें वो अलग अंदाज में घरवालों के चेहरे से मुखौटा हटाते हैं। आप इस शो को वूट पर भी देख सकते हैं।