Bigg Boss 15: राखी सावंत की बातों में आकर तेजस्वी ने किया शक तो करण ने कहा- थोड़ी शर्म कर ले

87


Bigg Boss 15: राखी सावंत की बातों में आकर तेजस्वी ने किया शक तो करण ने कहा- थोड़ी शर्म कर ले

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में टिकट टू फिनाले टास्क हो रहा है। इस गेम में राखी सावंत (Rakhi Sawant) संचालन कर रही हैं, जिससे आधा घर परेशान हैं। हालांकि वह पहली फाइनलिस्ट बन चुकी हैं। अब दूसरा कौन होगा, इसके लिए घरवाले आपस में भिड़ रहे हैं। जहां रश्मि देसाई को प्रतीक (Pratik Sehajpal) ने आउट कर दिया। वहीं बाकी अभी भी मैदान में जमे हैं। हालांकि इस टास्क के दौरान कई रिश्तों में दरार आती भी दिखाई दीं। पहले प्रतीक और निशांत (Nishant Bhatt) के बीच देवोलीना को लेकर लड़ाई हुई। वहीं अब करण और तेजस्वी (Karan Kundra- Tejasswi Prakash) के बीच राखी की वजह से गर्मा-गर्मी हो गई। जिसके बाद दोनों रोते हुए भी दिखाई दिए।

बिग बॉस के हालिया जारी प्रोमो में (Bigg Boss 15 Promo)में राखी और देवोलीना लिविंग एरिया में सोफे पर बैठे नजर आते हैं। इसके बाद राखी तेजस्वी को बुलाकर कहती हैं, ‘करण कह रहा है कि तू तेजा को जिता रही है, तू मुझे क्यों नहीं जिता रही?’ इसके बाद तेजस्वी टास्क के दौरान करण से कहती हैं ‘साफ दिखाई दे रहा है कि अगर मैं जीत गई तो तुझे दिक्कत है।’

इसके बाद करण किचन एरिया में तेजस्वी से कहते हैं, ‘तू मुझ पर शक कर रही है? यह सारे लोग मेरे से ज्यादा हो गए? अब राखी सावंत सच बोल रही है और मैं झूठा हूं। थोड़ी शर्म कर ले।’ इस पर तेजस्वी कहती हैं कि वह भी उनके लिए ही खेलेंगी जो उनके लिए खेलेंगे।

वहीं, करण दुखी हो जाते हैं क्योंकि तेजस्वी राखी और उस टीम का समर्थन करेंगी जो टिकट टू फिनाले टास्क में धोखा दे रहे हैं। हालांकि बाद में रात के वक्त दोनों अलग-अलग जगह पर बैठे रोते दिखाई देते हैं।

अब राखी की इस आधे सच से इन दोनों के बीच आगे क्या होगा, यह तो आज के एपिसोड से क्लीयर होगा। वहीं, वह जहां कल तक शमिता और उनकी टीम को सपोर्ट कर रही थीं, अब उनसे भी भिड़ती दिखाई दीं हैं। प्रोमो के मुताबिक, राखी देवोलीना को टास्क का विनर घोषित कर देती हैं, जिससे शमिता गुस्से से फट जाती हैं। दोनों के बीच काफी बहस होने के बाद एक वक्त ऐसा आता है जब शमिता और राखी एकदम लड़ाई के दौरान करीब आ जाते हैं और शमिता उनको धक्का मार देती हैं।

अब इस पर बिग बॉस कोई एक्शन लेते हैं या नहीं, राखी सावंत का फैसले से देवोलीना टास्क की विनर बन जाएंगी या नहीं, सभी बातें आज रात के एपिसोड में मालूम होंगी।

Bigg Boss 15: तेजस्वी ने उमर से पूछा ऐसा सवाल, जिस सुनकर रश्मि देसाई ने खो दिया आपाnavbharat times -Bigg Boss 15: तेजस्वी प्रकाश ने उमर रियाज को चौंकाया, बोलीं- मैं मां बनने वाली हूंnavbharat times -Bigg Boss 15: शमिता ने बहन शिल्पा शेट्टी के ‘यूपी बिहार’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, सलमान ने दिए इतने नंबर

तेजा



Source link