बीएचयू बवाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीएचयू मामलें में बनारस के कमिश्नर ने सचिव को रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीएचयू हिंसा के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। आईये आपको रिपोर्ट से रूबरू कराते है…
खबर के मुताबिक, वाराणसी के कमिश्नर नितिन गोकर्ण ने बीएचयू हिंसा में अपनी जांच रिपोर्ट मुख्य सचिव राजीव कुमार को सौंप दी है। साथ ही इस रिपोर्ट में उन्होंने हिंसा के लिए बीएचयू प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
साथ ही आपको यह भी बता दें वाराणसी के कमिश्नर नितिन गोकर्ण ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पीड़िता की शिकायत को बीएचयू ने नजरअंदाज किया, जिसकी वजह से बीएचयू ही इसका जिम्मेदार है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि कमिश्नर ने कहा बीएचयू ने मामलें को समय रहते हुए संभालने की कोशिश नहीं की, जिसकी वजह से मामला हिंसा में बदल गया। हालांकि बीएचयू प्रशासनपर क्या कार्रवाई की जाएगी, इस बात का खुलासा नहीं किया गया है।
बीएचयू प्रशासन पर कार्रवाई कब…
मामलें में अगर बीएचयू प्रशासन दोषी है तो उस पर कार्रवाई कब होग? प्रशासन पर जल्दी कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे छात्राओं को न्याय मिल सके।