BHU में 56 स्पेशल कोर्स होंगे शुरू: केंद्रीय प्रवेश समिति कराएगा दाखिला, संकायवार होगी शुरुआत – Varanasi News h3>
बीएचयू में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में करीब 56 स्पेशल कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया बदलेगी। अभी तक यह व्यवस्था परीक्षा नियंता कार्यालय के अधीन थी, लेकिन अब केंद्रीय प्रवेश समिति के हाथों में व्यवस्था सौंपी जाएगी अभ्यर्थियों को 50 से अधिक विभागों के च
.
समिति प्रवेश प्रक्रिया का करेगा संचालन
समिति की जिम्मेदारी प्रवेश प्रक्रिया का संचालन करना होता है।आवेदन पत्रों की जांच, प्रवेश परीक्षाएं और परिणामों की घोषणा करते हुए प्रवेश प्रक्रिया को आसान बनाया जाता है। समिति ही प्रवेश मानदंड का निर्धारण करती है। ऐसे में विवि का प्रयास है कि स्पेशल कोर्सेज में दाखिले की जिम्मेदारी परीक्षा नियंता से हटाकर केंद्रीय प्रवेश समिति को सौंपी जाए। केंद्रीयकृत व्यवस्था के लिए यह निर्णय महत्वपूर्ण है। लर्निंग स्पाइरल कंपनी ने पोर्टल के लिए प्रोग्राम तैयार कर लिया है। एक सप्ताह में प्रोजेक्ट पूरा भी हो जाएगा।
मौजूदा समय में बेहद उलझाऊ है प्रवेश प्रक्रिया
स्पेशल कोर्सेज में प्रवेश के लिए मैन्युअल व्यवस्था काफी उलझाऊ है, यही वजह है कि कई कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया कई माह से विलंबित है। अभी तक अभ्यर्थियों से फार्म मंगाया जाता है. उन फार्मों को विभाग में मंगाने के बजाय आनलाइन जमा किया जाता है। फार्म को डाउनलोड करने के बाद उन्हें विभागों को भेजते हैं। नियम से प्रवेश करना और फीस जमा करते हुए कोर्स के संचालन की जिम्मेदारी विभाग की होती है, लेकिन इस बार व्यवस्था बदली गई है। अब कोई फार्म नहीं भेजा जाएगा। पोर्टल से ही सूची विभागों को भेजी जाएगी।
विभाग तैयार करेगा मेरिट
इसके बाद विभाग मेरिट तैयार करने के बाद अंतिम सूची केंद्रीय प्रवेश समिति को भेजेगा।पोर्टल से ही अभ्यर्थियों को प्रवेश का आफर भेजा जाएगा। अभी तक व्यक्तिगत आफर भेजने की व्यवस्था दी गई है, लेकिन नए सिस्टम के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया बेहद आसान हो जाएगी। प्रक्रिया में अगर कोई गलती करता है तो उसे पकड़ा जा सकेगा और समय पर सुधार लिया जाएगा। कंपनी के प्रोग्रामर पोर्टल को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।