Bhopal News: 82 लाख रुपये का इनामी माओवादी कपल हुआ अरेस्ट, एमपी में एटीएस की बड़ी कार्रवाई

2
Bhopal News: 82 लाख रुपये का इनामी माओवादी कपल हुआ अरेस्ट, एमपी में एटीएस की बड़ी कार्रवाई

Bhopal News: 82 लाख रुपये का इनामी माओवादी कपल हुआ अरेस्ट, एमपी में एटीएस की बड़ी कार्रवाई

भोपाल: मध्य प्रदेश की anti-terrorism squad (ATS) ने मंगलवार को एक ईनामी नक्सली कपल को अरेस्ट किया है। इसमें सीनियर माओवादी नेता और उसकी कार्यकर्ता पत्नी शामिल है। इन वांटेड नक्सलियों के सिर पर सरकार ने 82 लाख रुपये का इनाम भी रखा था। एटीएस की टीम को नक्सली कपल के मूवमेंट की खूफिया जानकारी मिलने पर एक्शन लेते हुए दंपति को अरेस्ट कर लिया।

दरअसल, नक्सली अशोक रेड्डी उफे लाडवे ( 62साल) और उफ़े कुमारी पोताई (43) को ATS की टीम ने सीक्रेट कार्रवाई करते हुए पकड़ा है। ये कपल छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में पुलिस में वांटेड अपराधी है। पकड़ने के बाद एटीएस की टीम ने उन्हें लोकल कोर्ट में पेश किया जहां से अदालत ने उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पकड़ने की नहीं दी जानकारी

ATS ने यह नहीं बताया कि ईनामी नक्सलियों की गिरफ्तारी कहां से हुई। केवल यह बताया कि नक्सली अशोक और उफ़े को ‘जबलपुर-मंडला क्षेत्र’ में विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर उठाया गया था। टीम के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को एक वरिष्ठ माओवादी नेता के मूवमेंट के बारे में एक टिप मिली और सूचना मिलने पर उसे रोकने के लिए एटीएस ने तेजी से कार्रवाई की।

चार राज्यों में दर्ज है केस

अशोक तेलंगाना के गोलकोंडा का रहने वाला है। दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति का सदस्य है। वह चार राज्यों में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती, आगजनी और पुलिस पर हमले के आरोपों का सामना कर रहा है। वह विस्फोटक अधिनियम और UAPA के तहत भी आरोपों का सामना कर रहा है। शोक का प्राथमिक परिचालन क्षेत्र तेलंगाना था। उसके कनेक्शन छत्तीसगढ़ तक फैले हुए थे। जांचकर्ताओं का मानना है कि दंपति ने मध्य प्रदेश में कैडरों की भर्ती और indoctrination में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। और वे राज्य में विद्रोही नेटवर्क का हिस्सा थे।

UP ATS ने गोपनीय मीटिंग के दौरान नक्सली संगठन से जुड़े 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार, पिस्तौल और नगदी भी बरामद

नक्सली की पत्नी है प्रेस कार्यकर्ता

ईनामी नक्सली की पत्नी उफ़े छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की रहने वाली हैं। वह उत्तर प्रदेश में माओवादियों की ‘प्रेस सचिव’ थीं। उसे नक्सलियों के प्रचार सामग्री के निर्माण का supervision करने का काम सौंपा गया था। गिरफ्तारी के दौरान, ATS ने उनसे एक पिस्तौल और गो ammunition और 3 लाख रुपये से अधिक नकदी और माओवादी साहित्य जब्त किया।
navbharat times -Sukma News: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, नक्सली दंपत्ति ने किया सरेंडर, दोनों पर था एक-एक लाख रुपए का ईनाम

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News