Bhind News : घर के सामने टॉयलेट करने से रोका तो शुरू हो गई खूनी जंग, गोलीबारी में 12 साल के बच्चे की हत्या

146
Bhind News : घर के सामने टॉयलेट करने से रोका तो शुरू हो गई खूनी जंग, गोलीबारी में 12 साल के बच्चे की हत्या


Bhind News : घर के सामने टॉयलेट करने से रोका तो शुरू हो गई खूनी जंग, गोलीबारी में 12 साल के बच्चे की हत्या

भिंडः मध्य प्रदेश के भिंड में टॉयलेट करने से रोकने पर गोलीबारी हो गई और 12 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। गोलीबारी में दो अन्य लोग घायल भी हो गए। बच्चे की मौत के बाद उसके परिजनों ने भिंड जिला अस्पताल के सामने शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। वे आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने और सरकार से आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे।

घटना भिंड के कोट गांव की है। कोट गांव में रहने वाला पिंटू शर्मा अक्सर गांव के ही गोलू के घर के सामने टॉयलेट करता था। गोलू और उसके अन्य भाइयों ने जब इसका विरोध किया गया तो दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। गोलू ने इस बात की शिकायत नयागांव थाने में दर्ज कराई थी। इस बात को लेकर पिंटू शर्मा और गोलू के बीच रंजिश की शुरुआत हो गई।

बुधवार को पिंटू अपने एक सहयोगी के साथ गोलू के घर पर पहुंच गया और गोलियां चलाना शुरू कर दी। फायरिंग में गोलू और विकास के अलावा 12 साल का विष्णु घायल हो गया। तीनों घायलों को उपचार के लिए भिंड जिला अस्पताल लाया गया। विष्णु की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई।

घटना से गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल के सामने मृतक के शव को रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों की मांग है कि एफआईआर में आरोपियों के नाम बढ़ाए जाएं। आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता भी दी जाए। मौके पर पहुंचे विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने आक्रोशित परिजनों को समझाइश दी। इसके बाद भी काफी देर तक जिला अस्पताल के सामने हंगामा होता रहा।



Source link