Bhilwara News :80 फुट गहरे कुएं में गिरे पैंथर को बाहर निकाला, रस्सी की सहायता से ऐसे किया रेस्क्यू

3
Bhilwara News :80 फुट गहरे कुएं में गिरे पैंथर को बाहर निकाला, रस्सी की सहायता से ऐसे किया रेस्क्यू

Bhilwara News :80 फुट गहरे कुएं में गिरे पैंथर को बाहर निकाला, रस्सी की सहायता से ऐसे किया रेस्क्यू

Khushendra Tiwari | Lipi | Updated: 26 Jun 2023, 4:42 pm

Rajasthan Bhilwara News : भीलवाड़ा जिले में एक पैंथर 80 फीट गहरे कुएं में जा गिरा। इसके बाद वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से उसका रेस्क्यू किया। ग्रामीणों और फॉरेस्ट टीम ने रस्सी के सहारे चारपाई डालकर पैंथर को सुरक्षित निकाल लिया।

 

Bhilwara News :80 फुट गहरे कुएं में गिरे पैंथर को बाहर निकाला, रस्सी की सहायता से ऐसे किया रेस्क्यू
भीलवाड़ा: राजस्थान में भीलवाड़ा जिले की अमृतपुरिया गांव में एक 80 फीट गहरे कुएं में पैंथर गिर गया था , जिसे 5 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाल लिया गया। पैंथर को रस्सी के सहारे चारपाई डालकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। कुएं में 50 फीट तक ही सीढ़ियां बनी होने के कारण पैंथर रात भर चट्टान पर बैठा रहा। इसके बाद सीढ़ियों तक एक चारपाई रस्सियों के जरिए पहुंचाई गई। कुएं में चारपाई पहुंचने के बाद उस पर कूदकर पैंथर बाहर निकल गया और जंगल की ओर भाग गया ।

5 घंटे तक चला रेस्क्यू

अमृतपुरीया गांव में शनिवार रात एक 80 फीट गहरे कुएं में पैंथर जा गिरा। कुएं में 10 फिट पानी भरा हुआ था। कुएं में 50 फीट तक की सीढ़ियां बनी हुई थी, जिससे पैंथर बाहर नहीं निकल पा रहा था । रविवार को वन विभाग की टीम ने रस्सी के सहारे चारपाई कुएं में डाली। घबराए हुआ पैंथर काफी समय तक चारपाई पर बैठा रहा और फिर ग्रामीणों ने वन कर्मियों की सहायता से चारपाई को ऊपर खींचना शुरू किया तो सीढ़ियों के पास आते ही पैंथर चारपाई से कूदकर बाहर निकल कर जंगल में भाग गया। पैंथर को कुएं की सीढ़ियां चढ़ता देख ग्रामीण डर के मारे दूर भाग गए। यह रेस्क्यू ऑपरेशन 5 घंटे से अधिक समय तक चला।

वनकर्मियों के साथ ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

मांडलगढ़ के क्षेत्रीय वन अधिकारी दशरथ सिंह ने बताया कि अमृतपुरिया गांव के मनोज धाकड़ के 80 फीट गहरे कुएं में पैंथर गिरने की सूचना मिली थी। वन विभाग की टीम कुएं पर पहुंची। इसके बाद उसके रेस्क्यू का इंतजाम किया गया। कुएं में रस्सी के सहारे चारपाई डालकर पैंथर को सकुशल बाहर निकाल लिया। पैंथर की उम्र करीब 3 साल है। क्षेत्रीय वन अधिकारी दशरथ सिंह ने यह भी बताया कि कुएं से बाहर निकलते ही पेंथर जंगल में भाग गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी दशरथ सिंह राठौड़ के साथ वनपाल विमल रैगर, वनपाल नरेश कुमार सहायक ,वनपाल प्रकाश शर्मा वनरक्षक लोकेंद्र सिंह और नरेंद्र सिंह मौजूद रहे। (रिपोर्ट प्रमोद तिवारी)

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News