Bhilwara : स्मोक गन का गर्म खोल गिरा, रॉइट कंट्रोल ड्रिल पर पुलिस जवान के साथ हैरान करने वाला हादसा
Rajasthan Bhilwara News : भीलवाड़ा पुलिस लाइन में बुधवार को हैरान करने वाला हादसा हो गया। रॉइट कंट्रोल ड्रिल के दौरान यहां स्मोक गन का गर्म खोल एक पुलिस जवान पर गिर गया, जिससे वो घायल हो गया।
हाइलाइट्स
- रॉइट कंट्रोल ड्रिल के डेमो में सिपाही हुआ घायल
- स्मोक गन का गर्म खोल सिपाही पर गिरा
- एसपी ने किसी की भी लापरवाही से किया इंकार
राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशाल बंसल ने पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि सालाना वार्षिक निरीक्षण के दौरान यह हादसा हुआ। भीलवाड़ा पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण ड्रिल के एक डेमो के दौरान पुलिस बल की ओर से भीड़ को तितर-बितर करने के लिए चलाई जाने वाली स्मोक गन का डेमो दिया जा रहा था। इस दौरान गर्म खाली खोल वहां तैनात सिपाही सांवरलाल की पीठ पर जा गिरा, जिससे वह झुलस गया।
मौके पर पहुंचे कई अधिकारी
इस दुर्घटना के तुरंत बाद कई पुलिस के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशाल बंसल ,भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही का हाल चाल पूछा । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशाल बंसल ने कहा कि रॉइट कंट्रोल ड्रिल का जो डेमो चल रहा था । उसमें किसी स्टन सेल का कोई पार्टीकल एक जवान के लगा है। इसके चलते उसे सुपरफिशियल इंजरी हुई। एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सिपाही की स्थिति पूर्णतया सामान्य है।
सिपाही को ऑब्जर्वेशन में रखा है
भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि राइट कंट्रोल ड्रिल के डेमो को वास्तविक बनाने के लिए स्मोक गन चलाई गई थी। इसके चलते खाली गर्म खोल सिपाही पर गिर गया इसमें किसी की कोई लापरवाही नहीं है ऐसी ड्रिल में ऐसा संभव होता है सिपाही पूरी तरह से स्वस्थ है।जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण गोड़ ने बताया कि सिपाही का इलाज कर उसे ऑब्जर्वेशन में रखा है उसकी स्थिति पूरी तरह सामान्य है
रिपोर्ट : प्रमोद तिवारी भीलवाड़ा
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप