Bharatpur News: केंद्रीय मंत्री का पुतला फूंकते सांसत में पड़ी किसान नेता की जान, विस्फोट के बाद बाल बाल बचे नरेंद्र सिंह

188
Bharatpur News: केंद्रीय मंत्री का पुतला फूंकते सांसत में पड़ी किसान नेता की जान, विस्फोट के बाद बाल बाल बचे नरेंद्र सिंह

Bharatpur News: केंद्रीय मंत्री का पुतला फूंकते सांसत में पड़ी किसान नेता की जान, विस्फोट के बाद बाल बाल बचे नरेंद्र सिंह

Rajasthan News: ईआरसीपी (ercp) परियोजना को लेकर भरतपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान सोमवार को पुतला फूंका जा रहा था। इसी दौरान एक किसान नेता आग की चपेट में आने से बाल बाल बचे। जैसे तैसे उनकी जान बच सकी। आग लगाते समय पुतले में अचानक विस्फोट हो गया था।

 

हाइलाइट्स

  • तला दहन करते समय मुश्किल से जान बची किसान नेता की
  • आग लगाते समय पुतले में हुआ विस्फोट
  • आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचा किसान नेता
भरतपुर: ईआरसीपी (ercp) को राष्ट्रीय परियोजना में शामिल करने की मांग को लेकर सोमवार को भरतपुर में विरोध प्रदर्शन हुआ। इसमें किसान नेता नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर केंद्र सरकार और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra singh shekhawat) का पुतला दहन किया गया। इस दौरान एक किसान नेता की जान सांसत में पड़ गई। दरअसल, पुतले में आग लगाते समय अचानक विस्फोट हो गया और जलता हुआ पुतला किसान नेता नरेंद्र सिंह (narendra singh) के ऊपर आ पड़ा। लेकिन नेजा ने तुरंत वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

ईआरसीपी को लेकर था प्रदर्शन

ERCP नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलवाने के लिए मांग चल रही है। भरतपुर में जिला कलेक्ट्रेट के सामने इसी मसले पर किसान मजदूर विद्यार्थी यूनियन (अंगद) के बैनर तले किसान नेता नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। जिला कलेक्टर कार्यालय के गेट पर किसान नेता की ओर से केंद्र सरकार और जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत का पुतला दहन किया गया था। तभी यह घटना घटित हुई जिसमें किसान नेता नरेंद्र सिंह की जान मुश्किल से बच सकी थी।
navbharat times -योजनाओं को ‘डब्बा’ करना कांग्रेस को आता है… गजेन्द्र सिंह शेखावत ने CM गहलोत को घेरने के लिए उठाया मेमू ट्रेन विवाद, जाने पूरा मामला
क्या कहना है किसान नेता का

किसान नेता नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस परियोजना को रोकने से राजस्थान के 13 जिले की तीन करोड़ जनता को पीने तथा 8 लाख बीघा जमीन को सिंचाई का नुकसान हो रहा है। 2017 में योजना प्रारंभ होकर 2023 में समाप्त होनी थी मगर 2022 में इसलिए लड़ना पड़ रहा है कि इस पर लगी रोक हटाई जाए। तथा इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया जाए। जिससे योजना सीमित समय में पूरी हो सके व फ्लोराइड युक्त खारे पानी की समस्या से निजात मिले, असिंचित जमीनों को पानी मिले और पलायन कर रहे लोगों को कृषि और कृषि संबंधित अन्य रोजगार प्राप्त हो सके। पानी पर दलगत राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि पानी कांग्रेस और बीजेपी का नहीं है। पानी मानवता का है इसलिए मानवता के नाते जल्द से जल्द ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया जाए।

गांव का ये क्रिकेटर अब शहर में दिखाएगा ‘कमाल’, राहुल गांधी के ट्वीट ने बदल दी तकदीर

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News