Bharatpur ASI News: वर्दी का रौब झाड़ना पड़ा महंगा, पुलिसकर्मियों के पैरों में गिड़गिड़ाने पर भी नहीं मिली माफी
Rajasthan Bharatpur News : प्रदेश के भरतपुर जिले में एक पुलिस अधिकारी की ओर से अवैध वसूली के मामला का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिसकर्मी ट्रकों और ट्रैक्टरों से अवैध वसूली करता था, जिसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
भरतपुर : राजस्थान के भरतपुर से एक बर्खास्त एएसआई का अवैध वसूली करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यह बर्खास्त अफसर वर्दी का रौब झाड़ता था। वर्दी में पिस्टल लगाकर ट्रकों और ट्रैक्टरों से अवैध रूप से वसूली कर रहा था। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया। इस दौरान पकड़े जाने पर आरोपी पुलिसकर्मियों के पैरों में गिर कर माफी मांगने लगा। इसको लेकर एक वीडियो मंगलवार को सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह मामला भरतपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र का है।
पिस्टल दिखाकर अवैध रूप से वाहनों से कर रहा था वसूली
नगर थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र में डीग चुंगी नाके के बुर्जा हनुमान जी के मंदिर के समीप एक बर्खास्त एएसआई की ओर से ट्रक और ट्रैक्टरों से अवैध रूप से अवैध वसूली करने की शिकायत मिली। आरोपी दोजीराम मीणा एएसआई की यूनिफॉर्म में पिस्टल लगाकर वाहन चालकों को धमका रहा था। पुलिस को गश्त के दौरान लोगों ने इस मामले की सूचना दी। इस पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने बर्खास्त एएसआई दोजीराम राम मीणा से पूछताछ की तो, वह हड़बड़ा गया। इस दौरान आरोपी अचानक खेतों में भाग छूटा। इस पर पुलिस और ग्रामीणों ने उसका पीछा कर दबोच कर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने पुलिसकर्मी के पैर में गिरकर माफी मांगी
पुलिस और ग्रामीणों ने आरोपी दोजी राम मीणा को पीछा कर दबोच लिया। इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मियों के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने लगा। वह पुलिसकर्मियों से माफी मांगने लगा कि ‘मुझे माफ कर दो, अब आगे से गलती नहीं होगी’। इसके बाद नगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसको कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि बर्खास्त एएसआई दोजी राम मीणा करीब डेढ़ वर्ष पहले भरतपुर पुलिस लाइन में बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद आरोपी कई दिनों से पुलिस की वर्दी पहनकर वाहन चालको और दुकानदारों से अवैध रूप से वसूली कर रहा था। जिसको लेकर पुलिस में शिकायत भी आई।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
Rajasthan Bharatpur News : प्रदेश के भरतपुर जिले में एक पुलिस अधिकारी की ओर से अवैध वसूली के मामला का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिसकर्मी ट्रकों और ट्रैक्टरों से अवैध वसूली करता था, जिसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
पिस्टल दिखाकर अवैध रूप से वाहनों से कर रहा था वसूली
नगर थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र में डीग चुंगी नाके के बुर्जा हनुमान जी के मंदिर के समीप एक बर्खास्त एएसआई की ओर से ट्रक और ट्रैक्टरों से अवैध रूप से अवैध वसूली करने की शिकायत मिली। आरोपी दोजीराम मीणा एएसआई की यूनिफॉर्म में पिस्टल लगाकर वाहन चालकों को धमका रहा था। पुलिस को गश्त के दौरान लोगों ने इस मामले की सूचना दी। इस पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने बर्खास्त एएसआई दोजीराम राम मीणा से पूछताछ की तो, वह हड़बड़ा गया। इस दौरान आरोपी अचानक खेतों में भाग छूटा। इस पर पुलिस और ग्रामीणों ने उसका पीछा कर दबोच कर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने पुलिसकर्मी के पैर में गिरकर माफी मांगी
पुलिस और ग्रामीणों ने आरोपी दोजी राम मीणा को पीछा कर दबोच लिया। इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मियों के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने लगा। वह पुलिसकर्मियों से माफी मांगने लगा कि ‘मुझे माफ कर दो, अब आगे से गलती नहीं होगी’। इसके बाद नगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसको कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि बर्खास्त एएसआई दोजी राम मीणा करीब डेढ़ वर्ष पहले भरतपुर पुलिस लाइन में बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद आरोपी कई दिनों से पुलिस की वर्दी पहनकर वाहन चालको और दुकानदारों से अवैध रूप से वसूली कर रहा था। जिसको लेकर पुलिस में शिकायत भी आई।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप