Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च से एमपी में, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल | Bharat Jodo nyay yatra in mp rahuk gandhi minute to minute schedule from 2nd march to 6th march 2024 before lok sabha election | News 4 Social h3>
जनसभा के बाद रोड शो और नुक्कड़ सभा
Advertising
मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुरैना जिले से एमपी में प्रवेश करेगी। प्रवेश के साथ ही राहुल गांधी की पहली जनसभा भी मुरैना में ही आयोजित की जा रही है। जनसभा के बाद राहुल गांधी रोड शो, नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी मुरैना से लेकर रतलाम तक प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
2 मार्च से 6 मार्च तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा का शेड्यूल
– राहुल गांधी की न्याय यात्रा 2 मार्च को मुरैना जिले में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर प्रवेश करेगी।
Advertising
– मुरैना के पिपरई गांव में एक आमसभा होगी।
– 3 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर ग्वालियर-शिवपुरी आएगी।
– ग्वालियर-शिवपुरी में सभा आयोजित की जाएगी
Advertising
– जबकि 4 मार्च को गुना-राजगढ़ में रहेगी।
– 5 मार्च को यात्रा राजगढ़, शाजापुर और उज्जैन जिले में पहुंचेगी।
– 6 मार्च को न्याय यात्रा मध्य प्रदेश के धार जिले से रतलाम होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी।
Advertising
ये भी पढ़ें : Good News : आरबीआइ की पीटीपीएफ योजना में आसानी से मिलेगा लोन, प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट में भी किया बड़ा बदलाव
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए बनाई 23 कमेटी
एमपी में राहुल गांधी की भारज जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर 23 कमेटी बनाई गई हैं। इसमें प्लानिंग कमेटी में पीसीसी चीफ, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व पीसीसी चीफ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और सभी सीनियर नेता शामिल हैं।
यहां पढ़ें कमेटी का नाम और उसके सदस्य नेता
– पब्लिसिटी कमेटी- सचिन यादव, भूपेन्द्र गुप्ता
– आवास कमेटी- रवि जोशी, अशोक सिंह, विशाल पटेल – रूट कमेटी- प्रियव्रत सिंह, विपिन वानखेड़े – रोड शो कमेटी- जयवर्धन सिंह, आरिफ मसूद, महेश परमार, पंकज उपाध्याय
– सिविल सोसाइटी कॉर्डिनेशन, डेली प्रोग्राम व संवाद कमेटी, सांस्कृतिक कमेटी- मीनाक्षी नटराजन, सुखदेव पांसे – मीडिया कमेटी- मीडिया इंचार्ज और अभय दुबे – परमिशन कमेटी- उमंग सिंघार, हेमंत कटारे – फूड कमेटी- संजय शुक्ला, संजय शर्मा
– न्याय यात्री कोऑर्डिनेशन कमेटी- शोभा ओझा, मृणाल पंत – पास कमेटी- राजीव सिंह – पार्टिसिपेशन कमेटी- सैयद जाफर, स्वप्रिल कोठारी – सिक्योरिटी कमेटी- हेमंत कटारे, विनय सक्सेना – सोशल मीडिया कमेटी: इंचार्ज और अभिनव बरोलिया
– कंट्रोल रूम कमेटी- चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, यासिर हसनात सिद्दीकी – हेल्थ केयर कमेटी- डॉ. जीसी गौतम, डॉ. सुदीप पाठक – लीगल कमेटी- जय हार्डिया ये भी पढ़ें : Big Breaking ये शहर दे रहा वाहन खरीदी का सुनहरा मौका, 50 फीसदी डिस्काउंट पर खरीदें गाड़ी
– इन्फ्रास्ट्रक्चल एंड कैम्पिंग कमेटी- लाखन सिंह यादव, साहब सिंह गुर्जर – मोबिलाइजेशन कमेटी- रामनिवास रावत, कुणाल चौधरी, विक्रांत भूरिया – पब्लिक मीटिंग कमेटी- उमंग सिंघार, सज्जन सिंह वर्मा – ट्रैफिक मैनेजमेंट कमेटी- रजनीश सिंह, योगेश यादव
– ट्रांसपोर्टेशन कमेटी- सतीश सिकरवार, अक्षय बंब
पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ बोले
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री तथा पीसीसी चीफ कमलनाथ भी अब पार्टी को लेकर एक्टिव नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी की भारज जोड़ो न्याय यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने से पहले वे तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की और न्याय यात्रा को लेकर चर्चा की। साथ ही लोक सभा चुनाव पर पार्टी नेताओं को तैयार रहने के निर्देश भी दिए। ऑनलाइन मीटिंग लेकर कमलनाथ ने पार्टी के पदाधिकारियों से कहा कि वे लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस लें। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता इस बार चुनाव में बाजी पलटने के लिए तैयार हैं। कमलनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि संगठन जितना मजबूत होगा, जीत उतनी ही बड़ी होगी। यही नहीं कमलनाथ ने कहा कि राहुल जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाना है। ये लड़ाई बेरोजगारी, पेपर लीक जैसे मुद्दों की है, लोगों को अवेयर करें और बड़ी संख्या में नागरिकों को यात्रा में शामिल करें।
ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election : चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को गृहमंत्री शाह की नसीहत, दिए जीत के ऐसे टिप्स जो करेंगे ‘कांग्रेस का सफाया’ ये भी पढ़ें : वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाला देश का पहला मुक्तिधाम, यहां सौंदर्य के बीच गूंजती हैं किलकारियां
मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
Advertising
जनसभा के बाद रोड शो और नुक्कड़ सभा
मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुरैना जिले से एमपी में प्रवेश करेगी। प्रवेश के साथ ही राहुल गांधी की पहली जनसभा भी मुरैना में ही आयोजित की जा रही है। जनसभा के बाद राहुल गांधी रोड शो, नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी मुरैना से लेकर रतलाम तक प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
2 मार्च से 6 मार्च तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा का शेड्यूल
– राहुल गांधी की न्याय यात्रा 2 मार्च को मुरैना जिले में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर प्रवेश करेगी।
– मुरैना के पिपरई गांव में एक आमसभा होगी।
– 3 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर ग्वालियर-शिवपुरी आएगी।
– ग्वालियर-शिवपुरी में सभा आयोजित की जाएगी
– जबकि 4 मार्च को गुना-राजगढ़ में रहेगी।
– 5 मार्च को यात्रा राजगढ़, शाजापुर और उज्जैन जिले में पहुंचेगी।
– 6 मार्च को न्याय यात्रा मध्य प्रदेश के धार जिले से रतलाम होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी।
ये भी पढ़ें : Good News : आरबीआइ की पीटीपीएफ योजना में आसानी से मिलेगा लोन, प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट में भी किया बड़ा बदलाव
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए बनाई 23 कमेटी
एमपी में राहुल गांधी की भारज जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर 23 कमेटी बनाई गई हैं। इसमें प्लानिंग कमेटी में पीसीसी चीफ, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व पीसीसी चीफ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और सभी सीनियर नेता शामिल हैं।
यहां पढ़ें कमेटी का नाम और उसके सदस्य नेता
– पब्लिसिटी कमेटी- सचिन यादव, भूपेन्द्र गुप्ता
– आवास कमेटी- रवि जोशी, अशोक सिंह, विशाल पटेल – रूट कमेटी- प्रियव्रत सिंह, विपिन वानखेड़े – रोड शो कमेटी- जयवर्धन सिंह, आरिफ मसूद, महेश परमार, पंकज उपाध्याय
– न्याय यात्री कोऑर्डिनेशन कमेटी- शोभा ओझा, मृणाल पंत – पास कमेटी- राजीव सिंह – पार्टिसिपेशन कमेटी- सैयद जाफर, स्वप्रिल कोठारी – सिक्योरिटी कमेटी- हेमंत कटारे, विनय सक्सेना – सोशल मीडिया कमेटी: इंचार्ज और अभिनव बरोलिया
– इन्फ्रास्ट्रक्चल एंड कैम्पिंग कमेटी- लाखन सिंह यादव, साहब सिंह गुर्जर – मोबिलाइजेशन कमेटी- रामनिवास रावत, कुणाल चौधरी, विक्रांत भूरिया – पब्लिक मीटिंग कमेटी- उमंग सिंघार, सज्जन सिंह वर्मा – ट्रैफिक मैनेजमेंट कमेटी- रजनीश सिंह, योगेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ बोले
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री तथा पीसीसी चीफ कमलनाथ भी अब पार्टी को लेकर एक्टिव नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी की भारज जोड़ो न्याय यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने से पहले वे तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की और न्याय यात्रा को लेकर चर्चा की। साथ ही लोक सभा चुनाव पर पार्टी नेताओं को तैयार रहने के निर्देश भी दिए। ऑनलाइन मीटिंग लेकर कमलनाथ ने पार्टी के पदाधिकारियों से कहा कि वे लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस लें। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता इस बार चुनाव में बाजी पलटने के लिए तैयार हैं। कमलनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि संगठन जितना मजबूत होगा, जीत उतनी ही बड़ी होगी। यही नहीं कमलनाथ ने कहा कि राहुल जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाना है। ये लड़ाई बेरोजगारी, पेपर लीक जैसे मुद्दों की है, लोगों को अवेयर करें और बड़ी संख्या में नागरिकों को यात्रा में शामिल करें।