Bhagalpur News: सुल्तानपुर अगुवानी पुल हर हाल में बनेगा, तेजस्वी बोले-CM नीतीश का डीम प्रोजेक्ट समय-सीमा में होगा पूरा h3>
Tej Pratap Yadav: बिहार में सुल्तानगंज-अगुवानी पुल हादसे के बाद सियासी बयानबाजी का सिलसिला जारी है। बीजेपी ने इस परियोजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Advertising
हाइलाइट्स
नए निर्माण में सारा खर्च संवेदक को ही वहन करना होगा
किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट समय-सीमा में पूरा होगा
भागलपुर: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि सुल्तानगंज-अगुवानी पुल का निर्माण एकदम होगा। पटना में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि यह पुल सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। पुल निर्माण कार्य समय सीमा के अंदर पूरी होगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि पुल का जो हिस्सा टूट कर गिरा है, उसे पूरा हटाकर फिर से निर्माण कराया जाएगा। इस पर खर्च का वहन भी संबंधित कंपनी और संवेदक को ही करना होगा।
Advertising
नए निर्माण में सारा खर्च संवेदक को ही वहन करना होगा
तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे पहले भी सुल्तानगंज-अगुवानी का एक हिस्सा गिर गया था। जिसके बाद तत्कालीन सरकार की ओर से आईआईटी रुड़की से डिजाइन और अन्य मामलों की जांच कराई गई थी। उस रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पिछली बार भी जब पुल का हिस्सा गिरा था, तो उस हिस्से को हटाकर फिर से निर्माण कराया गया था। इसका सारा खर्च भी संवेदक को ही वहन करना पड़ा था। राज्य सरकार पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ा था।
किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पुल के ढहने के बाद विभाग की ओर से आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जा रही हैं। निर्माण कार्य में लगी कंपनी को भी शो-कॉज किया गया है। निर्माण कंपनी को काली सूची में डालने के पहले कारण बताने को कहा गया है। समझौते के अनुरूप जो भी उचित होगा, विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट समय-सीमा में पूरा होगा
तेजस्वी यादव ने कहा कि सुल्तानगंज से अगुवानी के बीच गंगा नदी पर पुल का निर्माण सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसे हर हाल में समय-सीमा के अंदर पूरा किया जाएगा। बीजेपी की ओर से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन क्या कहता है, यह उन्हें नहीं मालूम नहीं, लेकिन सरकार नियमानुसार कार्रवाई करेगी।
आसपास के शहरों की खबरें
Advertising
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews