BCCI ने बंगाल क्रिकेट संघ को दिया सख्त निर्देश, किसी भी खिलाड़ी के लिए नहीं होगी अलग – News4Social

0
BCCI ने बंगाल क्रिकेट संघ को दिया सख्त निर्देश, किसी भी खिलाड़ी के लिए नहीं होगी अलग – News4Social
Advertising
Advertising

BCCI ने बंगाल क्रिकेट संघ को दिया सख्त निर्देश, किसी भी खिलाड़ी के लिए नहीं होगी अलग – News4Social

Image Source : PTI
भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घर पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया गया था जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देंगे। भारतीय टीम के खिलाड़ी पहले मैच को खेलने के लिए कोलकाता पहुंच चुके हैं, जिसमें 19 जनवरी को टीम का पहला अभ्यास सत्र भी हुआ। वहीं इस सीरीज का आगाज होने से पहले बीसीसीआई की तरफ से प्लेयर्स को लेकर 10 सख्त नए नियमों का ऐलान भी किया गया था, जिसको इसकी सीरीज से लागू करने के लिए बोर्ड की तरफ से सभी स्टेट एसोसिएशन को सूचित कर दिया गया है। बंगाल क्रिकेट संघ को भी बीसीसीआई की तरफ से इन नियमों को सख्ती से लागू किए जाने के दिशानिर्देश दिए गए हैं।

Advertising

सभी खिलाड़ी टीम बस से ही करेंगे यात्रा

बीसीसीआई की तरफ से इन नियमों को लागू किए जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण पिछले कुछ महीनों में भारतीय टीम के प्रदर्शन में आई गिरावट है, जिसमें पहले घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली 3-1 से हार। इन सभी की समीक्षा करने के बाद बोर्ड की तरफ से ये 10 नए नियम प्लेयर्स को अनुशासन में रखने के लिए लाए गए ताकि सभी का ध्यान पूरी तरह से खेल पर बना रहे।

Advertising

बंगाल क्रिकेट संघ ने नए नियमों को किया लागू

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बीसीसीआई की तरफ से लागू किए गए नए नियमों को लेकर पुष्टि करते हुए पीटीआई को दिए अपने बयान में कहा कि खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई के 10 सूत्री दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए बंगाल क्रिकेट संघ ने परिवहन के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं की है। भारतीय टीम के लिए केवल एक टीम बस की व्यवस्था की गई है। क्रिकेटरों के लिए कोई निजी वाहन नहीं होगा। हमें दिशानिर्देशों का पालन करना होगा, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सभी खिलाड़ियों से अभ्यास सत्रों और मैचों के लिए टीम के साथ यात्रा करने की उम्मीद की जाती है।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

Advertising

Neeraj Chopra Marriage: नीरज चोपड़ा ने गुपचुप रचाई शादी, पत्नी संग शेयर की फोटोज; जानें क्या है दुल्हन का नाम?

शाकिब अल हसन के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, करोड़ों रुपए के चेक बाउंस का है मामला

Latest Cricket News

Advertising

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News

Advertising