BB15: टास्क रद्द कराने के लिए घरवालों को पड़ी फटकार, देवोलीना ने अभीजित बिचुकले को दी गाली

102
BB15: टास्क रद्द कराने के लिए घरवालों को पड़ी फटकार, देवोलीना ने अभीजित बिचुकले को दी गाली


BB15: टास्क रद्द कराने के लिए घरवालों को पड़ी फटकार, देवोलीना ने अभीजित बिचुकले को दी गाली

दो हफ्ते में बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15 Finale) का फिनाले है। ऐसे में घरवाले को चाहिए कि वह टिकट टू फिनाले टास्क (Ticket To Finale Task) में अपना हर हथकंडा आजमाएं जिससे वह सीधे फाइनिस्ट बन सकें। लेकिन इस पड़ाव के इतने करीब आकर भी ये सुधरने का नाम नहीं ले रहे। हर टास्क को किसी न किसी बहाने से रद्द कराने पर तुले रहते हैं। अब ऐसे में आज एक टास्क हुआ, जिसे घरवालों ने रद्द कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन इस बार बिग बॉस ने उन्हें नहीं बख्शा और एक शॉकिंग न्यूज दे डाली।

दरअसल, बिग बॉल के प्रोमो के मुताबिक (Bigg Boss 15 Promo), घर में आज BB गिफ्ट शॉप नाम से एक टास्क होगा। इसमें चार ग्रुप बनाए गए हैं। सभी दो-दो घरवाले साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा गिफ्ट्स बनाकर दुकान पर बेचेंगे। इसका समय-समय पर एक शॉपकीपर तय होगा, जो घरवालों के बनाए सामान को चेक करेगा। अगर पसंद आएगा तो वह प्वाइंट्स देगा और जिनका नहीं आएगा, उनका रिजेक्ट कर देगा। अब इस टास्क की रणनीति बनाने हुए घरवाले दिखाई देते हैं। पहले रश्मि देसाई, उमर रियाज और बिचुकले बात करते हैं कि वह दूसरों के लिए खेलें या फिर अपने लिए। इस पर बिचुकले कहते हैं कि गेम अपने हाथ में है क्योंकि दुकान के पहले मालिक वही हैं। उधर, तेजस्वी करण से कहती हैं कि वह गिफ्ट्स तो बनाएंगी, लेकिन किसी का भी ऐक्सेप्ट नहीं करेंगी।

टास्क शुरू होता है। कई सारे छोटे-बड़े डिब्बे आते हैं, जिन्हें घरवाले सफेद रंग के कागज में उन्हें पैक करते हैं। फिर शॉपिंग ट्रॉली में रखकर शॉपकीपर बिचुकले के पास ले जाते हैं। जहां वह कहते हैं, ‘मैं यह सब रिजेक्ट करता हूं।’ इतना सुनते ही शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और देवोलीना खुश दिखाई देते हैं। करण कुंद्रा बिचुकले को गले लगा लेते हैं। फिर सभी घरवाले लिविंग एरिया में नजर आते हैं। वहां उन्हें फटकार लगाते हुए बिग बॉस कहते हैं, ‘जिस तरह से आप सब ने कार्य को रद्द करवाने की ठानी है, इसलिए बिग बॉस इस कार्य को यहीं रोकते हैं। हालांकि कल भी कार्य होगा, उस कार्य को आप रद्द नहीं करवा पाएंगे।’ इन बातों को सुनते ही सभी घरवाले शॉक हो जाते हैं।

देवोलीना ने बिचुकले को कहा कुत्ता
अब यह किस वजह से हुआ, इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है, लेकिन बेडरूम एरिया में लेटे बिचुकले को देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) ‘कुत्ता’ कह देती हैं। गुस्से में वह बोलती हुई दिखाई देती हैं, ‘इंसान कुत्तों से भी गैर गुजरे होते हैं और तुम हो गैर गुजरे।’ इस पर बिचुकले उन्हें समझाते हैं कि सही से बात करें। लेकिन देवोलीना पता नहीं किस बात पर गुस्सा कर रही थीं और लगातार अभिजीत को अपशब्द कहे जा रही थीं। इस पर बिचुकले ने भी अपना आपा खोते हुए किचन एरिया में कोई सामान पटक दिया, जिसे देखकर घरवाले हैरान हो गए।

अब बिग बॉस और देवोलीना, दोनों का ही गुस्सा आज के एपिसोड को देखने के बाद ही क्लियर हो पाएगा।

BB15: पहले तेजस्वी प्रकाश और अब उमर रियाज की करण कुंद्रा से हुई लड़ाई, वजह बनीं रश्मि देसाई

रेखा का साइकिल से पीछा करते थे सलमान, घरवालों से कहा- बड़ा हो जाऊंगा तो इस लड़की से शादी करूंगा

devo bichukale



Source link