Barabanki Bus Hadsa: सीएम नीतीश ने हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख के मुआवजे का ऐलान

0
84

Barabanki Bus Hadsa: सीएम नीतीश ने हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख के मुआवजे का ऐलान

पटना
यूपी के बाराबंकी में हुए दर्दनाक हादसे पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मंगलवार देर रात हुए इस दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर लोग बिहार के हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर हुए बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का भी ऐलान किया है।

‘बाराबंकी में हुआ हादसा अत्यंत दुखद’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘बाराबंकी में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस घटना में बिहार के 12 मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख सहायता और घायलों के समुचित इलाज और उन्हें बिहार लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है।’

इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी हादसे में जान गंवाने वाले 9 लोगों की हुई पहचान, सभी बिहार के हैं, देखिए लिस्ट

सीएम नीतीश ने कहा- घायल लोगों को समुचित इलाज, बिहार लाने के दिए गए निर्देश
मुख्यमंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हादसे में घायल लोगों को समुचित इलाज और बिहार लाने के लिए यूपी सरकार समन्वय किया जा रहा है घटनास्थल पर बिहार सरकार के अधिकारी भेजे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में सभी घायलों के प्रति भी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Barabanki Bus Hadsa: बिहार के सीतामढ़ी और सहरसा के हैं बाराबंकी बस हादसे में मारे गए अधिकतर यात्री, यह है हेल्पलाइन नंबर

खड़ी बस में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
हादसा बाराबंकी के रामसनेही घाट कोतवाली इलाके में हुआ। बताया जा रहा कि हादसे के समय बस हाइवे पर खड़ी थी। इतने में पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था वहां तुरंत ही चीख-पुकार मच गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मरने वाले ज्यादातर लोग बिहार के हैं। इनमें ज्यादातर सीतामढ़ी और सहरसा जिले के बताए जा रहे हैं।

Barabanki Bus Accident Video: अचानक से कैसे आई मौत….बाराबंकी के सड़क हादसे की पूरी कहानी

बस में बिहार के थे ज्यादातर लोग
बस में ज्यादातर लोग पंजाब और हरियाणा में काम करने वाले थे, जो वापस बिहार अपने घर लौट रहे थे। बस में खराबी के बाद लोग बस से उतरकर बस के नजदीक ही लेटे हुए थे। हादसे में मरने वाले ज्यादा मजदूर बताए जा रहे हैं। 9 मृतकों की पहचान हो गई है। इनमें चार लोग सीतामढ़ी के हैं, दो सहरसा और दो सुपौल के हैं। एक शिवहर के रहने वाले थे।

Barabanki Accident Video: बाराबंकी: हाइवे पर खड़ी थी बस….सब सो रहे थे, तभी मौत बनकर आया ट्रक और मच गई चीख-पुकार


हादसे में मृत व्यक्तियों का नाम और पता

1. सुरेश यादव पुत्र बिलट यादव, उम्र 35 वर्ष, निवासी भोपा थाना घैलाद, जनपद मधेपुरा, बिहार
2. इन्दल महतो पुत्र फकीरा महतो, उम्र 25 वर्ष, निवासी खोपा थाना रूनीसैदपुर, जनपद सीतामढ़ी, बिहार
3. सिकन्दर मुखिया पुत्र सीबनरामन मुखिया, उम्र 40 वर्ष, निवासी जलसीमा थाना राजासोनवरसा, जनपद सहरसा, बिहार
4. मोनू सहानी पुत्र रूदल सहानी, उम्र 30 वर्ष, निवासी खोपा बेलाही नीलकण्ठ थाना रूनीसैदपुर, जनपद सीतामढ़ी, बिहार
5. जगदीश सहानी पुत्र लक्ष्मी सहानी, उम्र 40 वर्ष, निवासी खोपा बेलाही नीलकण्ठ, जनपद सीतामढ़ी, बिहार
6. जय बहादुर सहानी पुत्र खक्खन सहानी, उम्र 40 वर्ष, निवासी गुलहरिया थाना बेलसन, जनपद सीभर, बिहार
7. बैजनाथराम पुत्र मंगलराम उम्र 55 वर्ष निवासी चांदपीपरपुर थाना किशनपुर जनपद सुपौल, बिहार
8. बलराम मण्डल पुत्र स्व0 छितारू मण्डल, उम्र 55 वर्ष, निवासी चांदपीपरपुर थाना किशनपुर, जनपद सुपौल, बिहार
9. अखिलेश मुखिया पुत्र सुकल मुखिया, ग्राम और पोस्ट जल सीमा थाना राजा सोनबरसा, जिला सहरसा बिहार

हेलप्लाइन नंबर जारी
इस बीच बाराबंकी बस हादसे को लेकर पीड़ित परिवारों के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पीड़ित परिवार और रिश्तेदार 9454417464 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही हादसे से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link