bank loan satna: 6 माह में सतना वासियों ने बैंकों से लिया 468 करोड़ का लोन | Satna residents took loan of Rs 468 crore from banks in 6 months | News 4 Social
सतनाPublished: Dec 28, 2023 10:52:07 am
सतना जिले के बैंक प्रत्येक 100 रुपए जमा पर दे रहे 50 रुपये का उधार
निजी बैंक लोन देने के मामले में काफी पीछे
सतना। इस वित्तीय वर्ष (2023-24) में सतना जिले के लोगों को बैंकों के द्वारा एक साल में 702 करोड़ रुपये का लोन देने का लक्ष्य है। वार्षिक ऋण योजना के तहत जिले के सभी बैंकों द्वारा 6 माह में सतना जिले के निवासियों को 468 करोड़ रुपए का ऋण बांटा जा चुका है। यह ऋण मकान बनाने, वाहन खरीदने, व्यवसाय करने सहित अन्य अलग-अलग कामों के लिए दिया गया है। यह जानकारी प्रभारी कलेक्टर डॉ परीक्षित झाड़े की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में एलडीएम गौतम शर्मा ने दी। बैठक में प्रभारी कलेक्टर एवं जिपं सीईओ डॉ परीक्षित झाड़े ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कमजोर प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। सभी योजना में एसबीआई की स्थिति लक्ष्य के विरुद्ध काफी कम रही। इस पर प्रभारी कलेक्टर ने बैंक प्रबंधन से कहा कि आप जिले के सबसे बड़े बैंक हो, अगर आपकी बढ़त अच्छी नहीं रहेगी तो जिले की प्रगति पर प्रभाव पड़ेगा। वार्षिक ऋण योजना में अब तक 468 करोड़ का ऋण वितरण जिले वासियों को बैंकों द्वारा किया जाना पाया गया। इस दौरान आरबीआई से सचिन सुले, इंडियन बैंक से सहायक महाप्रबंधक डॉ योगेंद्र सिंह सहित सभी बैंकों के समन्वयक मौजूद रहे।
सतनाPublished: Dec 28, 2023 10:52:07 am
सतना जिले के बैंक प्रत्येक 100 रुपए जमा पर दे रहे 50 रुपये का उधार
निजी बैंक लोन देने के मामले में काफी पीछे
सतना। इस वित्तीय वर्ष (2023-24) में सतना जिले के लोगों को बैंकों के द्वारा एक साल में 702 करोड़ रुपये का लोन देने का लक्ष्य है। वार्षिक ऋण योजना के तहत जिले के सभी बैंकों द्वारा 6 माह में सतना जिले के निवासियों को 468 करोड़ रुपए का ऋण बांटा जा चुका है। यह ऋण मकान बनाने, वाहन खरीदने, व्यवसाय करने सहित अन्य अलग-अलग कामों के लिए दिया गया है। यह जानकारी प्रभारी कलेक्टर डॉ परीक्षित झाड़े की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में एलडीएम गौतम शर्मा ने दी। बैठक में प्रभारी कलेक्टर एवं जिपं सीईओ डॉ परीक्षित झाड़े ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कमजोर प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। सभी योजना में एसबीआई की स्थिति लक्ष्य के विरुद्ध काफी कम रही। इस पर प्रभारी कलेक्टर ने बैंक प्रबंधन से कहा कि आप जिले के सबसे बड़े बैंक हो, अगर आपकी बढ़त अच्छी नहीं रहेगी तो जिले की प्रगति पर प्रभाव पड़ेगा। वार्षिक ऋण योजना में अब तक 468 करोड़ का ऋण वितरण जिले वासियों को बैंकों द्वारा किया जाना पाया गया। इस दौरान आरबीआई से सचिन सुले, इंडियन बैंक से सहायक महाप्रबंधक डॉ योगेंद्र सिंह सहित सभी बैंकों के समन्वयक मौजूद रहे।