Bank Holiday December 2022: फटाफट निपटा लें काम! दिसंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

111
Bank Holiday December 2022: फटाफट निपटा लें काम! दिसंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday December 2022: फटाफट निपटा लें काम! दिसंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली: अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे फटाफट निपटा लीजिए। अभी नवंबर का महीना खत्म होने में कुछ दिन बचे हैं। अगले महीने यानी दिसंबर को बैंकों में 13 दिन छुट्टियां (Bank Holidays List in December 2022) रहने वाली हैं। इस दौरान बैंक नहीं खुलेंगे और आपके बैंकिंग संबंधित काम अटक सकते हैं। ऐसे में अगर आपको सैलरी अकाउंट, सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट खुलवाने के काम से, लोन के काम से, डिमांड ड्राफ्ट बनवाने के लिए या चेक से जुड़े किसी काम से बैंक जाना है, तो अपने काम जल्दी निपटा लें। यहां हम आपको बैंक में छुट्टियों की पूरी लिस्ट (Bank Holidays List in December 2022) देने जा रहे हैं। आप बैंक जाने से पहले ये लिस्ट जरूर चेक कर लें, जिससे आपको किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े।

ऑनलाइन बैंकिंग रहेगी चालू
बैंकिंग छुट्टियों (Bank Holiday) की ये लिस्ट अलग- अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर निर्भर है। मालूम हो कि बैंक की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम कर सकते हैं। ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) पहले की तरह ही चालू रहेगी। इसके साथ ही एटीएम की सर्विस भी चालू रहेगी। लेकिन अगर आपका काम ऐसा है, जिसमें आपको बैंक जाने की जरूरत है तो उसमें समस्या आ सकती है।

FD Interest Rates: 181 दिन की FD पर 9 फीसदी का ब्याज मिल रहा इस बैंक में! फटाफट देखें डिटेल
आरबीआई जारी करता है लिस्ट
बैंक किस दिन बंद रहेंगे इसकी लिस्ट भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई की ओर से जारी की जाती है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक दिसंबर में सिर्फ आठ दिन ही बैंक बंद हैं, लेकिन हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को भी बैंक बंद होते हैं। ऐसे में बैंकों की कुल छुट्टियां 13 हो जाती है।

navbharat times -Personal Loan Interest Rate : सबसे सस्ते पर्सनल लोन की तलाश में हैं? यहां जानिए 15 बैंकों की ब्याज दरें
इन तारीखों पर बंद हैं बैंक
3 दिसंबर 2022 – शनिवारसेंट जेवियर फीस्ट- गोवा में बैंक बंद रहेंगे
4 दिसंबर 2022 – रविवार बैंक बंद- पूरे देश में बैंक बंद
10 दिसंबर 2022 – शनिवार- दूसरा शनिवार-पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक
11 दिसंबर 2022 – रविवार- पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
12 दिसंबर 2022 – सोमवार- पा-तगान नेंगमिंजा संगम- मेघालय में बंद रहेंगे बैंक
18 दिसंबर 2022 – रविवार- पूरे देश में बैंक बंद
19 दिसंबर 2022 – सोमवार- गोवा लिबरेशन डे- गोवा में बैंक बंद रहेंगे
24 दिसंबर 2022 – शनिवार- क्रिसमम और चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद
25 दिसंबर 2022 – रविवार- पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक
26 दिसंबर 2022 – सोमवार- क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग- मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद
29 दिसंबर 2022 – गुरुवार- गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन- चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे
30 दिसंबर 2022 – शुक्रवार- यू कियांग नंगवाह- मेघालय में बैंक बंद रहेंगे
31 दिसंबर 2022 – शनिवार- नए साल की पूर्व संध्या- मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News