न्यूज़ीलैंड की दो मस्ज़िदों पर हमले के बाद, बांग्लादेशी क्रिकेटर ने कहा, ‘अल्लाह ने आज हम सभी को बचा लिया’

208

न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुए हमलों में 40 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। न्यूज़ीलैंड में टेस्ट सीरीज़ खेलने पहुंची बांग्लादेशी टीम सुरक्षित है। इसी बीच, हमले के बाद बांग्लादेशी क्रिकेटर मुशफ़िकर रहीम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि क्राइस्टचर्च की मस्जिद में गोलीबारी के दौरान अल्लाह ने आज हम सभी को बचा दिया। हम बहुत खुशकिस्मत हैं। हम ऐसा कभी दोबारा होते नहीं देखना चाहते हैं। हमारे लिए दुआ कीजिए।

Tweet 19 -

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि क्राइस्टचर्च में हुई गोलीबारी के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के शहर में मौजूद सभी खिलाड़ी सुरक्षित होटल लौट आए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के संपर्क में है।

tweet 2 1 -

न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डन ने इस हमले पर दुख जताते हुए कहा कि ये दिन न्यूज़ीलैंड के इतिहास का सबसे बुरा दिन बताया है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में इस तरह के असंवेदनशील कृत्य के लिए कोई जगह नही है। उन्होंने आगे कहा कि यह स्पष्ट है कि इसे अब केवल आतंकवादी हमला ही करार दिया जा सकता है।