Banda news: लापरवाही बरतने वाले जेल अधीक्षकों पर गिरी गाज, ये था मामला | Jail superintendents who were negligent fell on | Patrika News

4
Banda news: लापरवाही बरतने वाले जेल अधीक्षकों पर गिरी गाज, ये था मामला | Jail superintendents who were negligent fell on | Patrika News


Banda news: लापरवाही बरतने वाले जेल अधीक्षकों पर गिरी गाज, ये था मामला | Jail superintendents who were negligent fell on | Patrika News

बांदाPublished: Apr 05, 2023 09:36:26 am

यूपी में जेल में बंद रहे अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी को लेकर लापरवाही बरतने वाले जेल अधीक्षकों पर गाज गिर चुकी है। यूपी में बरेली,नैनी,बांदा के वरिष्ठ जेल अधीक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है।

बांदा कारागार की फाइल फोटो

बांदा कारागार की फाइल फोटो

शिकंजा कसने में लापरवाही पर हुए सस्पेंड इन जेलों के सुपरिंटेंडेंट पर एक्शन इसीलिए हुआ है। क्योंकि अशरफ अहमद,अतीक के बेटे अली अहमद और मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसने में लापरवाही बरती थी। आप को बता दें कि बांदा जेल में पूर्वांचल का माफिया मुख्तार अंसारी बंद है। उसके खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में डीजी जेल की ओर से खुफिया जांच कराई गई।



Source link