Bageshwar Dham : बीजेपी MLA ने नीतीश के मंत्री को अध्यात्म का पाठ पढ़ाया, समझाया नाचने का मतलब

9
Bageshwar Dham : बीजेपी MLA ने नीतीश के मंत्री को अध्यात्म का पाठ पढ़ाया, समझाया नाचने का मतलब

Bageshwar Dham : बीजेपी MLA ने नीतीश के मंत्री को अध्यात्म का पाठ पढ़ाया, समझाया नाचने का मतलब

ऐप पर पढ़ें

बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री पर राजद नेता और नीतीश सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव के आपत्तिजनक बयान को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने सुरेंद्र यादव को अध्यात्म का पाठ पढ़ाते हुए सत्संग प्रवचन और भजन कीर्तन का मतलब समझाया है।  उन्होंने कहा है कि राजद के नेता भ्रष्टाचारियों और माफिया तत्वों को पसंद करते हैं। ऐसे में उन्हें बागेश्वर सरकार का महत्व समझ में नहीं आएगा। धीरेंद्र शास्त्री को समझने के लिए उन्हें पहले अध्यात्म से जुड़ना पड़ेगा।

पटना में धीरेंद्र शास्त्री 13 मई से 17 मई के बीच हनुमान कथा कहेंगे। एक ओर इसकी तैयारी जोरों पर है तो दूसरी ओर सियासी सरगर्मी नए-नए मोड़ ले रही है  शुक्रवार को एक कार्यक्रम में नीतीश सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव ने बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री पर गंभीर आरोप लगाए तो बीजेपी ने पलटवार कर दिया है। पार्टी के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि सुरेंद्र यादव जिस चरित्र और भाव के आदमी हैं उनकी दृष्टि भी वैसे ही होगी। क्या-क्या कर के मंत्री बने हैं यह सभी लोग जानते हैं। जिसका जैसा विचार रहता है वैसे ही उसकी आस्था दृष्टि बन जाती है। सुरेंद्र यादव को धर्म और अध्यात्म की समझ कभी नहीं होगी।

बागेश्वर बाबा पर नीतीश के मंत्री का विवादित बयान, भूत के नाम पर माँ-बहनों को…, कपड़े भी खुल जाते हैं; BJP पर पलटवार

 बीजेपी एमएलए ने प्रवचन में नृत्य के महत्व को समझाया।  उन्होंने कहा कि धार्मिक प्रवचन में कीर्तन होता है और कीर्तन का उल्टा होता है नर्तकी। जब कभी प्रवचन में कीर्तन गाया जाता है तो भक्त भाव विभोर होकर झूम झूम कर नाचने लगते हैं।  यह बात दबंग मंत्री को कभी समझ में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर हिंदू संस्कृति के संरक्षक हैं और सभी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं।  बिहार के सांस्कृतिक उत्थान के लिए बागेश्वर सरकार आ रहे हैं।  उनका यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होगा। किसी के विरोध का कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

default -Bageshwar Sarkar: धीरेंद्र शास्त्री पर नरम पड़े RJD के तेवर, शिक्षा मंत्री ने कहा- सत्संग, प्रवचन पर रोक नहीं लेकिन….

इसे पहले सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बागेश्वर बाबा को लेकर बहुत आपत्तिजनक बातें कही।  उन्होंने कहा कि जो बागेश्वर बाबा के प्रवचन में जो जाता है उसे शर्म से डूब मरना चाहिए  क्योंकि,  बागेश्वर दरबार में हमारी मां, बहन और बेटियों को नचाया जाता है। उनके कपड़े भी खुल जाते हैं। सुरेंद्र यादव ने धीरेंद्र शास्त्री पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News