Bachchhan Pandey Box Office Collection Day 4: टूट गई टूटकर चूर हो गई, बॉक्‍स ऑफिस पर ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ के आगे ‘बच्‍चन पांडे’ चकनाचूर हो गई

260
Bachchhan Pandey Box Office Collection Day 4: टूट गई टूटकर चूर हो गई, बॉक्‍स ऑफिस पर ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ के आगे ‘बच्‍चन पांडे’ चकनाचूर हो गई

Bachchhan Pandey Box Office Collection Day 4: टूट गई टूटकर चूर हो गई, बॉक्‍स ऑफिस पर ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ के आगे ‘बच्‍चन पांडे’ चकनाचूर हो गई

इस खबर का टाइटल पढ़कर आपके जो भी भाव रहे हों, लेकिन बॉक्‍स ऑफिस पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्‍म ‘बच्‍चन पांडे’ (Bachchhan Pandey Box Office Collection) का हाल बिल्‍कुल ऐसा ही है। फिल्‍म पहले ही सोमवार को टिकट ख‍िड़की पर मुंह के बल गिरी है। आम तौर पर किसी भी औसत फिल्‍म की कमाई में फर्स्‍ट मंडे को ओपनिंग डे के मुकाबले 30-35 फीसदी की गिरावट आती है। लेकिन ‘बच्‍चन पांडे’ के लिए यह 70 फीसदी का तगड़ा झटका है। होली के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्‍म सोमवार को सिर्फ 3.50 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। फिल्‍म को पहले ही दिन से टिकट ख‍िड़की पर ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The Kashmir Files Box Office Collection) की आंधी का सामना करना पड़ा है। अब फिल्‍म की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि यह दोबारा शायद ही उठकर खड़ी हो सके।

वीकेंड में भी नहीं दिखा पाई थी कमाल
ओपनिंग डे पर ‘बच्‍चन पांडे’ ने 12.25 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। सामने ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की बंपर कमाई थी। फिर भी यह आंकड़ा ऐसा था, जिसने एक आस जगाई थी। लेकिन अगले ही दिन साफ हो गया कि वह होली का खुमार था। पहले दिन फिल्‍म को दर्शकों के फेस्‍ट‍िव मूड का फायदा मिला। जबकि अगले ही दिन शनिवार को वीकेंड होने के बावजूद फिल्‍म की कमाई बढ़ने की बजाय घट गई। फिल्‍म ने शनिवार को जहां 11 करोड़ का बिजनस किया, वहीं रविवार को कमाई 11.50 रुपये ही रही।

उधर, ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ का जलवा बरकरार
दूसरी ओर, ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ ने रिलीज के 11वें दिन भी सोमवार को 12.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। हालांकि, इस फिल्‍म की कमाई में भी पहली बार गिरावट देखी गई है, लेकिन इसे रिलीज हुए 11 दिन भी हो गए हैं। कश्‍मीरी पंडितों के पलायन और उनके दर्द को दिखाती यह फिल्‍म 179.89 करोड़ रुपये का बिजनस भी कर चुकी है। जबकि रिलीज कि चौथे ही दिन ‘बच्‍चन पांडे’ का सिंगल डिजिट में कमाई करना दिखलाता है कि दर्शक फिल्‍म को जरा भी तरजीह नहीं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बॉक्‍स ऑफिस पर ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ को पहली बार लगा झटका

न स्‍टारकास्‍ट काम आई, न कप‍िल शर्मा शो
किसी भी फिल्‍म को फेस्‍ट‍िव वीक का फायदा मिलता है। लेकिन अक्षय कुमार की इस फिल्‍म के साथ ऐसा नहीं हुआ। कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस और पंकज त्र‍िपाठी जैसे मल्‍टीस्‍टार भी फिल्‍म की नैया पार नहीं लगा पाए। विवादों के बीच ‘द कपिल शर्मा शो’ में अक्षय कुमार का जाना भी फिल्‍म के लिए कोई खास फायदेमंद नहीं रहा। इसकी दो वजह हो सकती है। पहली कि वाकई ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की आंधी में लोग कुछ और देखना नहीं चाहते हैं। या फिर दूसरी कि फिल्‍म दर्शकों पर बिल्‍कुल भी असर नहीं छोड़ पाई।

ये भी पढ़ें: ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ देखने पहुंची महिलाओं से ऑटो ड्राइवर ने नहीं लिए पैसे, दिल छू लेगा वीडियो

शुक्रवार को आ रहा है RRR का तूफान
‘बच्‍चन पांडे’ के लिए शुक्रवार के बाद मुश्‍क‍िल और बढ़ने वाली है, क्‍योंकि RRR रिलीज हो रही है। पहले ही ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की कमाई की रफ्तार फिल्‍म के लिए परेशानी का सबब है, ऊपर से RRR का क्रेज कहीं अक्षय कुमार की इस फिल्‍म को उड़ा न ले जाए। फिल्‍म ने फिलहाल चार दिनों में 38.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में आंकलन यही है कि ‘बच्‍चन पांडे’ पहले हफ्ते में 47 करोड़ रुपये तक का बिजनस कर लेगी।

‘बच्‍चन पांडे’ का अब तक का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन-
शुक्रवार- 12.50 करोड़ रुपये
शनिवार- 11 करोड़ रुपये
रविवार- 11.50 करोड़ रुपये
सोमवार- 3.50 करोड़ रुपये

चार दिनों में कुल कमाई- 38.25 करोड़ रुपये

बॉक्‍स ऑफिस पर ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ के आगे ‘बच्‍चन पांडे’ चकनाचूर हो गई



Source link