बाबा रामदेव देंगे टक्कर खाने के इन बड़े बड़े दिगज्जो को ।

713
Baba Ramdev will give tough competition
बाबा रामदेव देंगे टक्कर खाने के इन बड़े बड़े दिगज्जो को ।

फास्ट मूविंग कन्ज्यूमर गुड्स (FMCG) सेक्टर में पंतजलि प्रॉडक्ट्स के जरिए धूम मचाने के बाद बाबा रामदेव अब KFC और मेक डॉनल्ड्स जैसी दिग्गज मल्टिनैशनल फास्ट फूड चेन्स को टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं। शाकाहार के प्रति लोगों के आकर्षण के ग्लोबल ट्रेंड को देखते हुए रामदेव देशभर में क्विक सर्विस रेस्ट्रॉन्ट (QSR) लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं जो अपने ग्राहकों को 400 से ज्यादा रेसिपी ऑफर करेगा। इसके अलावा रामदेव की कंपनी पतंजलि की योजना जींस और स्पोर्ट्सवेअर बनाने की भी है।

बाबा रामदेव ने कहा, ‘हम लोगों को विकल्प इसलिए देना चाहते हैं कि भारतीय शाकाहार भोजन से ज्यादा स्वादिष्ट और स्वस्थ कुछ नहीं हो सकता। हम अपने मेन्यू को नॉर्थ इंडिया और साउथ इंडिया के हिसाब से बांटेंगे नहीं। जब हम अपनी रेसिपी लोगों के बीच लेकर आएंगे तो ये सभी मल्टिनैशनल्स जो लोगों को चिकन और मटन खिला रहे हैं, उन्हें हमसे मुकाबला करने में काफी परेशानी होगी।’
रामदेव की पतंजलि की योजना जींस और स्पोर्ट्सवेअर बनाने वाली नाइकी और अडीडस जैसी दिग्गज कंपनियों से भी टक्कर लेने की है। कंपनी टेक्सटाइल्स के क्षेत्र में उतरने का मन बना रही है। बता दें कि पतंजलि ने साल 2016-17 में 10, 561 करोड़ रुपये की कमाई की है। कंपनी के ज्यादातर प्रॉडक्ट्स ने अपने-अपने संगमेंट में बढ़िया प्रदर्शन किया है। इस दौरान कंपनी के CEO बालकृष्ण ने कहा, ‘हम अगले साल FMCG की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएंगे। हमने अपनी आमदनी को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।’