लोकसभा में तीन तलाक बिल पर हुए बहस पर आजम खान ने दी प्रतिक्रिया…

219

आजम खान का बयान

उन्होंने कहा इससे मुसलमानों का कोई लेना देना नहीं है जो लोग मुसलमान हैं जो कुरान को मानते हैं हदीस को मानते हैं वह जानते हैं कि तलाक का पूरा प्रोसीजर कुरान में दिया हुआ है हमारे लिए कुरान के उस प्रोसीजर के अलावा कोई भी कानून मान्य नहीं है जो कुरान कहता है अगर उसके तहत कोई तलाक नहीं देता खुला नहीं देता तो ना वो तलाक है ना खुला है लिहाजा यह बहस की बात नहीं है सिर्फ कुरान का कानून और कोई कानून नहीं हिंदुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया के मुसलमानों को कोई कानून मान्य नहीं है सिर्फ कुरान है।

वहीं लोकसभा में होने वाली बहस कर कहा पहले लोग उन औरतों को न्याय दें जिन्हें शोहरों ने एक्सेप्ट नहीं किया जो सड़कों पर फिर रही हैं शोहरों का घर ढूंढती फिर रही हैं उन औरतों को तो न्याय दें उन्हें न्याय दें जिन्हें गुजरात में मारा था उन्हें न्याय दें जिन्हें दंगों में मारा है सखिया जाफरी को इंसाफ दें वह महिला नहीं है वह मुस्लिम महिला इंसाफ पाने की मुस्तकीम नहीं है पर्सनल ला है ज्यादती मामलात हैं कैसे शादी करेगा कैसे पूजा इबादत करेगा कैसे तलाक देगा सब कुरान में है इसकी पूरी डिटेल है हमारे मजहबी मामलात हैं।

3talak -

योगी सरकार के 3 मंत्रियों के निजी सचिवों के स्टिंग ऑपरेशन के सवाल पर आजम खान ने कहा….

तो कौन सी ऐसी बात है जो किसी को मालूम नहीं है सब जानते हैं देश का खजाना किसने लूटा कोई स्टिंग से फायदा नहीं है जिस दिन चार सुप्रीम कोर्ट के जजेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कहा था कि इंसाफ चाहिए उसी दिन पूरे देश को सड़कों पर आ जाना चाहिए था जिस दिन एक रिटायर्ड हॉनरेबल जज ने सुप्रीम कोर्ट के लिए कहा कि चीफ जस्टिस कोई फैसला खुद नहीं करते थे फैसले बाहर से आते थे उसी दिन लोगों के समझ में आ जाना चाहिए था l

https://www.youtube.com/watch?v=1r2-9yywKQY&feature=youtu.be