Avatar 2: जब अंडरवॉटर सीक्वेंस में Kate Winslet को लगा था मरने का डर

76
Avatar 2: जब अंडरवॉटर सीक्वेंस में Kate Winslet को लगा था मरने का डर
Advertising
Advertising


नई दिल्ली: जेम्स कैमरून (James Cameron) की बहु-प्रत्याशित फिल्म ‘अवतार 2’ (Avatar 2) के लिए अभिनेत्री केट विंसलेट (Kate Winslet) को सात मिनट के एक अंडरवॉटर सीक्वेंस को फिल्माना था और अभिनेत्री ने इस बात को माना कि इस दृश्य को फिल्माने के दौरान उन्हें लगा कि जैसे कि वह मर जाएंगी. 

शायद मैं मर गई हूं

Advertising

ऑब्जर्वर मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में केट विंसलेट (Kate Winslet) ने कहा, ‘यह काफी शानदार था. दिमाग पर काबू नहीं था. आप उस वक्त कुछ और सोच ही नहीं सकते थे. चारों ओर सिर्फ पानी के बुलबुले थे. जब मैं बाहर आई, उस वक्त मेरा पहला शब्द यह था कि ‘क्या मैं मर गई हूं? हां मैंने यही सोचा था कि शायद मैं मर गई हूं.’

पति ने की थी ऐसे मदद

केट इस फिल्म में रोनल का किरदार निभा रही हैं. इस किरदार के लिए उनके पति नेक रॉकनरॉल ने उन्हें डाइविंग करना सिखाया था. केट ने कहा, ‘आपको किसी का साथ चाहिए था. नेड ने मुझे ट्रेनिंग दी और सांस रोककर रखने में उन्हें महारथ हासिल है, लेकिन इस चक्कर में कुछ देर के लिए उन्हें होश खोना पड़ा था.’

7 मिनट से ज्यादा समय तक रोकी थीं सांसें

याद दिला दें कि इस सीन के बारे में जब फिल्म की टीम ने खुलासा किया था तो इस ट्वीट में लिखा था, ‘केट विंसलेट ने @THR को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- मैंने ‘अवतार’ में अपना रोल निभाने के लिए फ्री-डाइव करना सीखा था. यह काफी शानदार अनुभव था. मैं 7 मिनट और 14 सेकंड तक सांस रोक पाई थी, जो एक पागलपल है.’

Advertising

महामारी के चलते रोकनी पड़ी थी शूटिंग 

आपको बता दें कि हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 2’ (Avatar 2) की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म के मेकर्स, फिल्म को जल्द ही रिलीज करना चाहते हैं. जेम्स कैमरून (James Cameron) की हिट फिल्म ‘अवतार’ के सीक्वल का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं. महामारी की वजह से सीक्वेल की शूटिंग मार्च से रुकी हुई थी. जून में फिल्म के मेकर्स ने न्यूजीलैंड में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी.

इसे भी पढ़ें: Secrets Of Love: हूबहू Osho लग रहे Ravi Kishan, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

Advertising

Dasvi First Look: Abhishek Bachchan अब करेंगे ‘Dasvi’ पास, Tweet में इनसे कराई मुलाकात!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

Advertising