AUS vs ENG: स्टीव स्मिथ फिर बने ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो, इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 72 रनों से चटाई धूल; स्टार्क और जैम्पा भी चमके

143
AUS vs ENG: स्टीव स्मिथ फिर बने ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो, इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 72 रनों से चटाई धूल; स्टार्क और जैम्पा भी चमके


AUS vs ENG: स्टीव स्मिथ फिर बने ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो, इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 72 रनों से चटाई धूल; स्टार्क और जैम्पा भी चमके

ऐप पर पढ़ें

AUS vs ENG 2nd ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड पर 72 रनों से जीत दर्ज कर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था जहां मेजबानों ने 6 विकेट से मैच जीता था। बात दूसरे वनडे की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ की 94 रनों की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड के सामने 281 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए पूरी इंग्लिश टीम 208 रनों पर ही ढेर हो गई। सीरीज का आखिरी मैच मेलबर्न में मंगलवार 22 नवंबर को खेला जाना है।

IND vs NZ 2nd T20I: भुवनेश्वर कुमार की कशमकश में उलझा भारत, गेम टाइम के लिए बेताब टीम

281 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में मिशेल स्टार्क ने जेसन रॉय और डेविड मलान के रूप में दो बड़े विकेट झटक कर इंग्लिश टीम को इस रन चेज में बैक फुट पर धकेल दिया है। टीम को तीसरा झटका कप्तान जोश हेजलवुड ने दिया जिन्होंने फिलिप सॉल्ट को 23 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। चौथे विकेट के लिए जेम्स विंस (60) और सैम बिलिंग्स (71) के बीच 122 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इंग्लैंड का और कोई बल्लेबाजी क्रीज पर नहीं टिक पाया और पूरी टीम 208 रनों पर ढेर हो गई।

IND vs NZ: हार्दिक पांड्या एंड कंपनी दूसरे टी20 के लिए टॉरंगा पहुंची, क्या यहां भी बारिश फेरेगी मैच पर पानी?

जेम्स विंस और सैम बिलिंग्स की जब साझेदारी टूटी तो इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन था, मगर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते मात्र 52 रनों के अंदर पूरी टीम को समेट दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाज मात्र 38.5 ओवर ही ऑस्ट्रेलिया के सामने टिक पाए। मेजबानों के लिए मिशेल स्टार्क और एडम जैम्पा ने सर्वाधिक 4-4 विकेट चटकाए।

ऋषभ पंत को इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करता देखना चाहते हैं दिनेश कार्तिक, बताई ये वजह

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। पिछले मैच में शतकीय साझेदारी करने वाले डेविड वॉर्नर (16) और ट्रेविस हेड (19) की जोड़ी इस बार मात्र 33 ही रन जोड़ पाए। पहले पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खो दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने मार्नस लाबुशेन (58) के साथ पारी को संभाला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी हुई। स्मिथ ने अपनी इस पारी में 114 गेंदों का सामना किया और 5 चौके और 1 छक्का लगाया। स्मिथ और लाबुशेन के अलावा मिशेल मार्श ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर टीम 280 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।



Source link