Aurangabad News : औरंगाबाद में भरोसे की हत्या से जुड़ी हैरान कर देने वाली कहानी, नौकर-मालिक के संबंधों में डेंजरस ट्विस्ट

28
Aurangabad News : औरंगाबाद में भरोसे की हत्या से जुड़ी हैरान कर देने वाली कहानी, नौकर-मालिक के संबंधों में डेंजरस ट्विस्ट

Aurangabad News : औरंगाबाद में भरोसे की हत्या से जुड़ी हैरान कर देने वाली कहानी, नौकर-मालिक के संबंधों में डेंजरस ट्विस्ट


औरंगाबाद : दूरदर्शन पर लंबे समय तक प्रसारित हुए मशहूर टीवी सीरियल ‘नीम के पेड़’ में हरिया को बेटे के मंत्री बन जाने के बावजूद मालिक की चाकरी पसंद है। यह सीरियल पूरी तरह मालिक और नौकर के संबंधों के इर्द गिर्द चलती है। नौकर मालिक के लिए और मालिक नौकर के हित के लिए सबकुछ करता है। इस सीरियल को मालिक और नौकर के संबंधों की अनोखी दास्तान कहा जाता है। हर मालिक चाहता है कि उसे हरिया जैसा नौकर मिले और हर नौकर चाहता है कि उसका मालिक बाबू साहेब जैसा हो। इस सीरियल में जो कुछ दिखाया गया है, वो सब पहले के जमाने में पूरी तरह सही था। आज न नौकर हरिया जैसा है और न मालिक बाबू साहेब जैसा। नये जमाने में मालिक मजदूर का शोषण करनेवाले हो गये है और मजदूर मालिक को चूना लगाने वाले।

मजदूर ने दिया धोखा

औरंगाबाद में भी एक ऐसी ही कहानी सामने आई है। फर्क सिर्फ इतना हैं कि इसमें हरिया वाली कहानी के साथ नये जमाने वाली बात भी दिखती है। दरअसल, इस कहानी की शुरुआत दो साल पहले होती है। अब कहानी में 2 फरवरी 2023 को इंटरवल आया है। कहानी का दी एंड अभी बाकी है। इस सच्ची कहानी की शुरूआत होती है एक गांव से। दो साल पहले औरंगाबाद नगर थाना के कथरूआं गांव निवासी पंचम कुमार गांव के स्व. कपिलदेव प्रजापति के पुत्र पिंटू कुमार को अपने पॉल्ट्री फार्म में नौकरी देते हैं। नौकर के हित का ख्याल और नौकर भी मालिक के हित का ख्याल रखने लगता है। चंद महीने में दोनों में विश्वास की डोर बेहद मजबूत हो जाती है। मालिक नौकर पर आंख मूंद भरोसा और विश्वास करने लगता है।

Mirzapur: दर्दनाक! ऊंट ने मालिक को जबड़े से पटक-पटक कर मार डाला, 22 साल तक पाला वही बना काल

विश्वास की हत्या

उसके बाद नौकर भी मालिक के विश्वास और भरोसे पर खरा उतरता है। पिंटू को पंचम के यहां काम करते दो साल बीत जाते है। इस दौरान दोनों के बीच कभी किसी तरह का विवाद नहीं होता है। सबकुछ सामान्य तरीके से चलता रहता है। इसी बीच कहानी में ट्विस्ट आता है और नौकर मालिक के विश्वास को धोखा दे डालता है। वो गुरुवार यानी 2 फरवरी को मालिक को लाखों का चूना लगाकर फरार हो जाता है। नौकर के फरार हो जाने के बाद मालिक ने औरंगाबाद नगर थाने में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है। मालिक कथरुआ निवासी पंचम कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने पॉल्ट्री फार्म पर गांव के ही पिंटू कुमार को देखरेख के लिए नौकरी पर रखा था। दो साल से काम करते हुए पिंटू ने उस पर अपना विश्वास जमा लिया। इतना ही नहीं वह मेरे पॉल्ट्री फार्म का हिसाब-किताब भी संभालने लगा। विश्वास कर मैं रुपए पैसे भी उसी पर छोड़ दिया करता था। लेकिन बीती रात वह धोखा देकर मुर्गा बिक्री के 85 हजार रुपए और बाइक लेकर फरार हो गया।

navbharat times -वफादारी की सजा! मालिक पर भैंस ने किया हमला सहन नहीं कर पाया ‘पिटबुल’, नोचने लगा उसकी पूंछ, लोगों ने मार डाला

नौकर ने दिया धोखा

मालिक ने बताया कि इसके बाद जब छानबीन की तो पता चला कि पिंटू कथरुआ की अपनी जमीन और अपना झोपड़ीनुमा घर भी बेच चुका है। इसके बाद उसने पिंटू की काफी खोजबीन की। पता नहीं चलने के बाद उसने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जब नगर थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी पिंटू कुमार को उसकी तस्वीर के आधार पर तलाश की जा रही है। इसके तहत पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है। इस तरह इस कहानी का फिलहाल तो इंटरवल हो गया है। बाकी मामला पुलिस की जांच के बाद क्लियर होगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News