न्यूजीलैंड के 2 मस्जिदों में भारी गोलीबारी, 10 से अधिक की मौत

201

न्यूजीलैंड से आयी खबरों के मुताबिक, वहां की दो मस्जिदों में एक शख्स ने भारी गोलीबारी की है. गोलीबारी की घटना इतनी भयावह है कि मरने वालों की संख्या 10 से अधिक बताई जा रही है. गोली चलाने वाले शख्स का नाम ब्रैंटन टैरंट बताया जा रहा है. टैरंट ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है, और अपनी फायरिंग के दौरान इसने लगभग 17 मिनट तक लाइव वीडियो भी किया.  हमले से पहले टैरंट ने एक मैनिफेस्टो भी जारी किया था. इसमें उसने लिखा था कि वह मुस्लिमो से नफरत नही करता है, बल्कि उसे धर्म परिवर्तन और जमीन पर कब्ज़ा करने वाले मुसलमानो से नफरत है.

Attack 1 -

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डन ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए इस दिन को न्यूजीलैंड के इतिहास का सबसे बुरा दिन बताया है. उन्होंने कहा की न्यूजीलैंड में इस तरह के असंवेदनशील कृत्य के लिए कोई जगह नही है.