इस मालवेअर से एटीएम का पूरा पैसा निकाला जा सकता है – कैस्परस्काई

324

हम जैसे जैसे टेक्नोलॉजी में सुधार कर रहे है, उसके साथ खतरा भी बढ़ रहा है | अमेरिका, यूरोप, यूके जैसे टेक्नोलॉजी के दिग्गज जो टेक्नोलॉजी में सबसे आगे है वो भी इस खतरे का सामना करते दीखते है और दिखेंगे | ये खतरा है वायरस का, कोई भी चीज में कंप्यूटर, इंटरनेट का इस्तेमाल होता है उन्हें वायरस का खतरा हमेशा रहता है | कंप्यूटर और इंटरनेट के सुरक्षा के लिए सॉफ्टवेयर बनाने वाली कैस्परस्काई लैब ने हाल ही में एक ब्लॉग में कुछ तथ्यों का खुलासा किया |

भारत में कुछ साल पहले एटीएम फ्रॉड हुआ था | उसके बाद लाखो एटीएम ब्लॉक कर दिए गए थे | एटीएम मशीन्स को भी अपग्रेड किया गया था | अब कैस्परस्काई ने अपने ब्लॉग में लिखा हैं कि एक नया मालवेअर आया है जिससे एटीएम मशीन के सरे पैसे निकाले जा सकते है | ये मालवेअर उन एटीएम मशीन के पैसे निकाल सकता है जिनमे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम लगे होंगे | कैस्परस्काई के ब्लॉग के मुताबिक जिस एटीएम में विंडोज़ विस्टा, 7 और XP जैसे वर्जन है, उनमे इस मालवेअर का खतरा ज्यादा है |

 

ब्लॉग में कहा गया है कि कुछ लोग एटीएम में विस्फोट से पैसे चुराते है तो कुछ लोग दूसरे तरीके आजमाते है | इसमें से ही कुछ लोग मालवेअर का उपयोग कर के पैसे लुटते है | इस मालवेअर का नाम backdoor.win32.ATMii है | पहले भी कैस्परस्काई ने मालवेअर के बारेमे बताया था |

इसी साल के अप्रैल में इस मालवेअर का पता चला | इस मालवेअर का उपयोग करने के लिए चोरो को एटीएम मशीन का डिरेक्ट ऐक्सेस चाहिए होगा | अगर एक बार उनको ऐक्सेस मिल गया तो एटीएम के सारे पैसे उनके हो जाएंगे |

इसमें से सिर्फ पैसे नहीं निकाले जा सकते बल्कि एटीएम यूजर्स की जानकारी भी मिल सकती है | यूजर्स के नाम, पासवर्ड्स, क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक डिटेल्स जैसी महत्वपूर्ण निजी जानकारी निकाली जा सकती है |

ऐसे मालवेअर से बचने के लिए कुछ सॉफ्टवेयर्स की जरुरत होती है जो मालवेअर से बचने के लिए सुरक्षा प्रदान करते है | ये कोड बाकि मालवेअर से कमजोर है लेकिन ये छोटा कोड बड़ा नुकसान कर सकता है | ऐसे मालवेअर से बचने के लिए डिफ़ॉल्ट डिनाई पॉलिसी और डिवाईस कंट्रोल जैसे सिक्युरिटी सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल करना होगा | डिफ़ॉल्ट डिनाई पॉलिसी चोरो को एटीएम में में कोड रन करेसे रोकता है और डिवाईस कंट्रोल चोरो को एक्सटर्नल डिवाईस जैसे पेन ड्राईव एटीएम को कनेक्ट करने से रोकता है |