Assam: BPF ने बनाई BJP से दूरी, Hagrama Mohilary बोले- शांति और विकास के लिए फैसला

139
Assam: BPF ने बनाई BJP से दूरी, Hagrama Mohilary बोले- शांति और विकास के लिए फैसला
Advertising
Advertising


गुवाहाटी: असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly election 2021) से पहले पूर्वोत्तर के इस सबसे बड़े राज्य में नया सियासी समीकरण सामने आया है. इस घटनाक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगी रहे बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (Bodoland People’s Front)  ने चुनाव से पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी महाजोत में शामिल होने का ऐलान किया है. कांग्रेस पार्टी ने फैसले का स्वागत किया है. BPF के प्रमुख हगरामा मोहिलारी (Hagrama Mohilary) ने ट्वीट कर कहा कि असम में शांति, एकता और विकास के लिए हमने कांग्रेस गठबंधन के साथ जाने का फैसला किया है.

पार्टी प्रमुख ने ट्वीट कर दी जानकारी

Advertising

प्रेस कांफ्रेंस में दिखाई एकता

बीपीएफ ने पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य की 126 सीटों में से 12 सीटें जीती थीं. बीजेपी को छोड़कर बीपीएप अब कांग्रेस, एआईयूडीफ, CPI के महागठबंधन में शामिल हो गई है. कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीपीएफ के महागठबंधन में शामिल होने की पुष्टि की है. राज्य में सर्बानंद सोनोवाल की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार में तीन मंत्रियों वाली बीपीएफ दिसंबर में हुए बीटीसी चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, जिसने 40 सदस्यीय निकाय में 17 सीटें जीतीं.

ये भी पढ़ें- पुडुचेरी में राहुल पर बरसे Amit Shah, कहा- मत्स्य मंत्रालय बना तब आप छुट्टी पर थे

Advertising

असम में 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच तीन चरणों में चुनाव होंगे.  वहीं नतीजों का ऐलान बाकी चार राज्यों के साथ 2 मई, 2021 को होगा.

LIVE TV

Advertising





Source link

Advertising