Asia Cup 2022: हार्दिक पांड्या के ऑलराउंडर प्रदर्शन से लेकर पाकिस्तान की गलती तक, मैच की 5 बड़ी बातें | asia cup 2022 indvpak five important factors hardik pandya virat kohli | Patrika News

132
Asia Cup 2022: हार्दिक पांड्या के ऑलराउंडर प्रदर्शन से लेकर पाकिस्तान की गलती तक, मैच की 5 बड़ी बातें | asia cup 2022 indvpak five important factors hardik pandya virat kohli | Patrika News


Asia Cup 2022: हार्दिक पांड्या के ऑलराउंडर प्रदर्शन से लेकर पाकिस्तान की गलती तक, मैच की 5 बड़ी बातें | asia cup 2022 indvpak five important factors hardik pandya virat kohli | Patrika News

1) भुवनेश्वर कुमार का जलवाभुवनेश्वर ने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की और इस वजह से ही पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। उन्होंने चार विकेट लिए। भुवनेश्वर ने कुछ खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। भुवनेश्वर ने बाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली और नसीम शाह का विकेट लिया। टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी भारतीय गेंदबाज का यह सबसे बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन है। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए है। उन्होंने अभी तक पांच मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं।

2) हार्दिक पांड्या का दम

हार्दिक का इस मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने पहले गेंदबाजी में तीन विकेट लिए और इसके बाद 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए। पांड्या को ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया। पांड्या ने अंत में सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। पांड्या ने अब पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पांड्या ने टी-20 इंटरनेशनल मैचों में तीसरी बार टीम इंडिया को सिक्स लगाकर जीत दिलाने का कमाल किया है। धोनी भी ये कमाल तीन बार कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान पर टीम इंडिया की धमाकेदार जीत पर PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

3) विराट कोहली का ‘शतक’

विराट कोहली के लिए ये ऐतिहासिक मैच था। टी-20 इंटरनेशनल में उनका ये 100वां मैच था। टी-10 मेंं 100 मैच खेलने वाले वो भारत के दूसरे क्रिकेटर बने। उनसे पहले ये मुकाम रोहित शर्मा ने हासिल किया। इसके अलावा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले वो दूसरे खिलाड़ी बने। उनसे पहले ये मुकाम न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर ने किया है। इसके अलावा विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 300 चौके भी पूरे कर लिए है।

4) मैच का टर्निंग प्वाइंट

पाकिस्तान की हार के भी कुछ कारण रहे। टीम के कई बल्लेबाज गलत शॉट खेलकर आउट हुए। इसके अलावा पाकिस्तान को धीमी ओवर गति के कारण पेनल्टी लग गई थी और ये ही मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। इस वजह से आखिरी तीन ओवरों में सर्किल के अंदर पांच फील्डर रखने पड़े थे। इसका फायदा भारत को मिला। ये बात हार्दिक पांड्या को अच्छे से पता थी और इस वजह से उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। अगर ये टर्निंग प्वाइंट भारत को नहीं मिलता तो फिर मुश्किलें भी बढ़ सकती थी।

यह भी पढ़ें

IND vs PAK, Asia Cup 2022: भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

5) रोहित शर्मा का खास रिकॉर्ड

रोहित शर्मा इस मैच में 12 ही रन बना पाए लेकिन उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को पछाड़ दिया है। रोहित के नाम अब 3499 रन दर्ज हो गए हैं। जबकि गुप्टिल 3497 रनों के साथ दूसरे नंबर पर आ गए है। रोहित ने ये कारनामा 133वें मैच में किया। वहीं गुप्टिल अभी तक 121 मुकाबले खेल चुके हैं।





Source link