Aryan murder case: मुख्य आरोपी के स्कूल पर चला बुलडोजर, कर्ज चुकाने के लिए अगवा कर मांगी थी फिरौती

137
Aryan murder case: मुख्य आरोपी के स्कूल पर चला बुलडोजर, कर्ज चुकाने के लिए अगवा कर मांगी थी फिरौती


Aryan murder case: मुख्य आरोपी के स्कूल पर चला बुलडोजर, कर्ज चुकाने के लिए अगवा कर मांगी थी फिरौती

भिंड: भिंड में मामा का बुलडोज़र एक बार फिर से रविवार के दिन गरज उठा। यहां बुलडोजर से एक स्कूल भवन को तोड़ने की कार्रवाई की गई। इस स्कूल भवन के संचालक को पुलिस ने पिछले दिनों 11 साल के मासूम बच्चे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपी ने कर्ज चुकाने के लिए मासूम बच्‍चे को अगवा कर फिरौती की मांग की थी। इसके बाद मासूम बच्‍चे की हत्‍या कर उसका शव प्‍लाट में दफन कर दिया था।

दरअसल, भिंड के अटेर रोड स्थित श्री राम कॉलोनी में रहने वाले 11 साल के मासूम आर्यन शर्मा का अपहरण हो गया था और अपहरण के बाद 9 नवंबर को आर्यन शर्मा का शव आरकेडी स्कूल के बगल स्थित खाली प्लॉट में बोरी में बंद पड़ा मिला था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच में निकल कर सामने आया कि आर के डी स्कूल के संचालक पवन शर्मा पर कर्जा हो गया था और कर्ज चुकाने के लिए उसने आर्यन शर्मा का अपहरण किया।

फिरौती के लिए बच्चे के अपहरण और हत्या के दोषी की उम्रकैद अदालत ने रखी बरकरार
शव ठिकाने नहीं लगा पाया आरोपी

आरोपी ने कर्ज चुकाने के लिए फिरौती की मांग की थी। उसके लिए यह पूरी योजना बनाई थी, लेकिन आर्यन शर्मा की हत्या करने के बाद पवन शर्मा आर्यन के शव ठिकाने नहीं लगा पाया और जल्दबाजी में शव को स्कूल के बगल वाले खाली प्लॉट में फेंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल करते हुए आर्यन शर्मा की हत्या के आरोप में पवन शर्मा समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद प्रशासन ने पवन शर्मा के स्कूल भवन को तोड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। पवन शर्मा के नाम से एक नोटिस जारी किया गया और समय सीमा पूरी हो जाने के बाद रविवार को पवन शर्मा के स्कूल भवन पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की गई। मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।



Source link