Arvind Kejriwal Speech: अडानी तो केवल फ्रंट, सारा पैसा मोदी जी का लगा है, विधानसभा में केजरीवाल ने सुनाया बीजेपी नेता वाला किस्सा

15
Arvind Kejriwal Speech: अडानी तो केवल फ्रंट, सारा पैसा मोदी जी का लगा है, विधानसभा में केजरीवाल ने सुनाया बीजेपी नेता वाला किस्सा

Arvind Kejriwal Speech: अडानी तो केवल फ्रंट, सारा पैसा मोदी जी का लगा है, विधानसभा में केजरीवाल ने सुनाया बीजेपी नेता वाला किस्सा


नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा (Delhi Vidhan Sabha) में मंगलवार एक बार फिर अडानी का मुद्दा (Adani Issue) गूंजा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले बीजेपी के एक बहुत बड़े नेता मिले, काफी लंबी चर्चा हुई। उस नेता ने काफी बातें बताई, कुछ बातें ऐसी जिसको सुनने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए। उस नेता ने कहा कि आपको क्या लगता है मोदी जी अडानी की इतनी मदद क्यों करते हैं। मैंने कहा दोस्त हैं इसलिए करते हैं। उसने कहा कि बस इसलिए। कहता है मोदी जी ने आजतक किसी के लिए कुछ नहीं किया। पत्नी के लिए कुछ नहीं, मां के लिए कुछ नहीं , भाई के लिए कुछ नहीं, दोस्त के लिए इतनी मेहरबानी। मैंने पूछा फिर क्या मामला। कहता है खुद सोचो। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) आई बात सिर्फ अडानी ग्रुप की होती तो साइड हो लेते लेकिन यहां तो सारी एजेंसी बचाने में लग गई हैं। अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में बोलते हुए कहा है कि उसने कहा कि अडानी तो केवल फ्रंट है सारा पैसा मोदी जी का लगा है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उसने कहा कि अडानी सिर्फ पैसा मैनेज करता है। सारा का सारा पैसा मोदी का लगा है। कल को जांच हो गई अडानी नहीं मोदी डूबेंगे। मैंने कहा पैसे की क्या जरूरत, उनके आगे कोई न पीछे कोई। उसने कहा कि पैसे की हवस होती है। जिस दिन दुनिया का दूसरा सबसे दूसरा अमीर अडानी बना था वह अडानी नहीं मोदी बना था। उनका लक्ष्य दुनिया के सबसे धनवान आदमी बनना है।

AAP विधायक संजीव झा के लाए गए एक प्रस्ताव का समर्थन करते हुए दिल्ली विधानसभा में मंगलवार अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी श्रीलंका गए वहां के राष्ट्रपति पर दबाव डालकर विंड प्रोजेक्ट दिलवाया। उसने नेता ने कहा कि वह अडानी को नहीं खुद को दिलवाया। मोदी बांग्लादेश गए वहां बिजली प्रोजेक्ट अडानी को दिलाया। इजरायल गए वहां कई रक्षा सौदे किए। अडानी को मिले लेकिन वह थे मोदी को लिए। 6 एयरपोर्ट की नीलामी के लिए जो शर्तें थीं उसमें बदलाव किया गया। पहले यह था कि जिसको एयरपोर्ट चलाने का अनुभव होगा उसी को यह काम मिलेगा। आखिरी समय में यह शर्त हटा दी और 6 एयरपोर्ट अडानी को दे दिए। वह अडानी को नहीं मोदी को मिला। देश के 30 प्रतिशत एयरपोर्ट बिजनेस मोदी के पास है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज फैक्ट्री और कंपनी वालों को धमका कर बिजनेस हासिल कर लिया जाता है। पूरे देश में चल क्या रहा है। अभी एक आर्डर निकाला कि सभी राज्यों को आयात वाले कोयले का एक हिस्सा खरीदना होगा। कोयला घोटाला के वक्त सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि किसी प्राइवेट कंपनी के पास खदान का काम नहीं होगा। लेकिन अडानी को कोयले को खदान दिया है। 2800 करोड़ रुपये का फ्री कोयला निकालकर मोदी जी ले जाते हैं। 2014 में अडानी की जायदाद 50 हजार करोड़ और सात साल बाद साढ़े ग्यारह लाख करोड़ हो जाती है। इतना पैसा कहां ले जाओगे। आजादी के बाद से सबसे अधिक कर्जा इस सरकार ने ले लिया। जनता टैक्स देती है वहां से पैसा अडानी और वहां से मोदी के पास जाता है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News