ARTIFICIAL INTELLIGENCE एंकर नें पहली बार पढ़ा समाचार : चीन

372

चीन में सरकारी नियंत्रण वाली टीवी चैनल पर ‘आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस’ से लैस दो कुत्रिम एंकरों ने समाचार पढ़े। चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने इस सप्ताह यह शुरुआत की है। एजेंसी ने इस विश्व में इस तरह का पहला प्रयोग बताया है। सरकार द्रारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी अत्याधुनिक प्रौधोगिकी पर जोर दिये जाने की बीच शिन्हुआ ने यह पहल की है।

worlds first ai news presenters unveiled in china 1 news4social -

शिन्हुआ ने बताया कि चीनी भाषा एवं अंग्रेजी के लिए ‘एआई सिंथेटिक एंकरों’ का विकास बीजिंग की सोगोउ इंक के साथ मिलकर किया गया है. समाचार एजेंसी ने कहा है कि ये एंकर इंसानों से कई मामलों में बेहतर हैं. ये लगातार 24 घंटे तक काम करने में सक्षम हैं. इसके अलावा वे ताजा खबरों को भी तत्काल प्रसारित कर सकते हैं।