Arshdeep Singh T20 World cup: गेंदबाज है या बंदूकबाज… गोली-सी रफ्तार से बल्लेबाजों के होश गुल, तोड़ी सा. अफ्रीका की कमर

233
Arshdeep Singh T20 World cup: गेंदबाज है या बंदूकबाज… गोली-सी रफ्तार से बल्लेबाजों के होश गुल, तोड़ी सा. अफ्रीका की कमर


Arshdeep Singh T20 World cup: गेंदबाज है या बंदूकबाज… गोली-सी रफ्तार से बल्लेबाजों के होश गुल, तोड़ी सा. अफ्रीका की कमर

पर्थ: टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गेंदों की टी-20 वर्ल्ड कप में तूती बोल रही है। पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर बाबर आजम को खून के आंसू रुलाने वाले भारतीय पेसर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उसी अंदाज में क्विंटन डि कॉक को पवेलियन भेजते हुए भारत को पहली सफलता दिलाई। बात यहीं खत्म नहीं हुई। नए बल्लेबाज और टी-20 में लगातार दो शतक जड़कर यहां पहुंचे रिली रोसो को भी LBW करते हुए साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी।

134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रकी बल्लेबाजों को पहले तो भुवनेश्वर ने अपनी तीखी गेंदों पर परीक्षा ली। इसके बाद दूसरा ओवर करने आए अर्शदीप की पहली ही स्विंग करती गेंद पर डि कॉक बल्ला अड़ा बैठे। बाकी का काम स्लिप में केएल राहुल ने मैच लपककर पूरा किया। नए बल्लेबाज रिली रोसो ने पहली गेंद को छोड़ा तो अगली ही गेंद उनके पैड पर जा लगी। अर्शदीप ने यहां आउट की अपील तो जरूर की, लेकिन उन्हें लग रहा था कि गेंद लेग स्टंप छोड़कर जाएगी।


यहां हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक से काफी चर्चा के बाद DRS लेने का फैसला किया। यहीं पासा पलट गया। अल्ट्राऐज में गेंद लेग स्टंप पर लगती दिख रही थी और मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। इस गेंद से रोसो ही नहीं, स्टेडियम में बैठा हर कोई हैरान दिख रहा था। भारतीय खेमे में खुशी की लहर थी तो साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा। स्कोर 3 रन पर दो विकेट हो गए। इस तरह अर्शदीप ने तीसरी बार रोसो का शिकार किया।

इससे पहले भारत ने सूर्यकुमार यादव (68 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 133 रन बनाए। सूर्यकुमार के अलावा टीम के लिए केवल दो अन्य बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। कप्तान रोहित शर्मा ने 15 और विराट कोहली ने 12 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके। वेन पार्नेल ने भी शानदार गेंदबाजी की और एक मेडन ओवर डाला। उन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए।

Katrina Kaif Ind vs Sa: कैटरीना कैफ ने भज्जी की गेंद पर जड़े चौके-छक्के, जानें किसे बताया फेवरिट क्रिकेटरnavbharat times -Haris Rauf injured Bas de Leede: हारिस रऊफ की घातक बाउंसर से लहू-लूहान बल्लेबाज, खून टपकने लगा तो छोड़ा मैदानnavbharat times -Virat Kohli: विराट कोहली ने 12 रन की पारी में बना डाला अद्भुत रिकॉर्ड, कभी कोई भारतीय नहीं कर सका था ऐसा





Source link