Arrah Axis Bank Loot Robbers looted rupees 16 lakh in 4 minutes Police keep shouting to surrender – आरा एक्सिस बैंक लूट: 4 मिनट में ही 16 लाख लूट गए थे लुटेरे, बाहर पुलिस डेढ़ घंटे सरेंडर कर दो चिल्लाती रही, बिहार न्यूज

10
Arrah Axis Bank Loot Robbers looted rupees 16 lakh in 4 minutes Police keep shouting to surrender – आरा एक्सिस बैंक लूट: 4 मिनट में ही 16 लाख लूट गए थे लुटेरे, बाहर पुलिस डेढ़ घंटे सरेंडर कर दो चिल्लाती रही, बिहार न्यूज

Arrah Axis Bank Loot Robbers looted rupees 16 lakh in 4 minutes Police keep shouting to surrender – आरा एक्सिस बैंक लूट: 4 मिनट में ही 16 लाख लूट गए थे लुटेरे, बाहर पुलिस डेढ़ घंटे सरेंडर कर दो चिल्लाती रही, बिहार न्यूज

ऐप पर पढ़ें

Arrah Axis Bank Robbery: बिहार के आरा में बुधवार को हुई बैंक लूट ने पुलिस की नींद उड़ा दी। लुटेरों ने लगभग 16 लाख रुपये लूटने के साथ ही पुलिस को चकमा भी दिया। आरोपियों ने महज 4 मिनट में लूट की वारदात अंजाम दिया। फिर बैंककर्मियों को कमरे में बंद कर भाग गए। उन्होंने बाहर से दरवाजा लॉक भी कर दिया। सभी को लगा कि लुटेरे बैंक में ही हैं, इससे इलाके में दहशत मच गई। पुलिस ने बैंक को चारों ओर से घेर लिया। एसपी से लेकर अन्य सभी पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस बाहर से आरोपियों को सरेंडर करने की अपील करती रही। करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। तो लुटेरे अंदर नहीं मिले। पुलिसकर्मियों ने बंधक बनाए गए बैंक कर्मियों को छुड़ाया।

एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि बुधवार सुबह 10.15 बजे आरा एक्सिस बैंक में 5 अपराधी हथियार के साथ अंदर घुस गए। उन्होंने बैंक कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया। फिर काउंटर पर रखे करीब 16 लाख रुपये लेकर महज 4 मिनट के अंदर फरार हो गए। थोड़ी देर बाद बैंक कर्मियों ने फोन पर पुलिस को सूचना दी। कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि लुटेरे बैंक के अंदर ही हैं। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक को घेर लिया। एसपी प्रमोद कुमार ने खुद मोर्चा संभाला। पुलिस को लगा कि अपराधी अभी बैंक के अंदर ही हैं, तो अपराधियों को बाहर से ही सरेंडर करने के लिए कहा गया। बहुत देर तक कोई हलचल नहीं होने पर पुलिस बैंक में घुसी। अंदर जाकर पता चला कि लुटेरे बैंक में नहीं हैं। पुलिस ने बैंक कर्मियों को सकुशल बाहर निकाला। फिर सीसीटीवी फुटेज चेक किए। फुटेज में सामने आया कि अपराधी 4 मिनट में ही रुपये लूटकर भाग गए। बैंक का चेस्ट नहीं खुलने से उसमें रखी राशि बच गई।

आरा एक्सिस बैंक से 16 लाख लूटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस बाहर बंदूक ताने रही

जाते-जाते बदमाशों ने बैंक के मेन गेट का सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। पुलिस अन्य सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। अभी तक सीसीटीवी में पांच बदमाशों के चेहरे कैद होने की बात कही जा रही है। पुलिस उनकी पहचान में जुटी है। 

पहले ग्राहक बनकर घुसे दो बदमाश, फिर हथियार लेकर दूसरे आए

जानकारी के मुताबिक पहले दो बदमाश ग्राहक बनकर बैंक में घुसे। उन्होंने अकाउंट खोलने की बात कही। उसके बाद उनके अन्य साथी अंदर आए। बताया जा रहा है कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सभी नए लड़के थे। देखने से ऐसा लग रहा था वे कोचिंग करने वाले हैं। लुटेरों में से एक ने ही मास्क पहन रखा था। चेहरा नहीं बंधे होने से शुरू में किसी को शक नहीं हुआ।

बैंक के बाहर लोगों की भीड़, सड़क जाम 

आरा के जिस एक्सिस बैंक में लूट हुई वो सर्किट हाउस रोड पर स्थित है। यह शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक है। एक्सिस बैंक के ठीक नीचे डोमिनोज पिज्जा का आउटलेट है। सामने की ओर आईसीआईसीआई बैंक और होंडा का शोरूम भी है। लूट की सूचना मिलते ही बैंक के बाहर सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इससे सड़क जाम हो गई। पुलिस को भीड़ को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News