Ara News : क्या नीतीश की पुलिस ने वीर कुंवर सिंह के वंशज को पीट कर मार डाला? घरवालों के सनसनीखेज आरोप के बाद आरा में हड़कंप

150
Ara News : क्या नीतीश की पुलिस ने वीर कुंवर सिंह के वंशज को पीट कर मार डाला? घरवालों के सनसनीखेज आरोप के बाद आरा में हड़कंप
Advertising
Advertising

Ara News : क्या नीतीश की पुलिस ने वीर कुंवर सिंह के वंशज को पीट कर मार डाला? घरवालों के सनसनीखेज आरोप के बाद आरा में हड़कंप


आरा: जगदीशपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह के वंशज की रेफरल अस्पताल में संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद कई सवाल उठ खड़ हुए हैं। मृतक जगदीशपुर निवासी कुंवर रोहित सिंह उर्फ बब्लू सिंह हैं। उनका मां पुष्पा सिंह बीजेपी की नेता होने के साथ-साथ दुर्गा वाहिनी सेना की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। इसके बाद घरवालों ने कुंवर रोहित सिंह की लाश को उठाने से इनकार कर दिया और रेफरल अस्पताल में सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित घरवाले और स्थानीय लोगों के आक्रोश ने पुलिस को भी पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। घरवालों का कहना था कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और सीएम समेत बड़े अफसरों को मौके पर बुलाया जाए।

नीतीश की पुलिस ने बाबू कुंवर सिंह के वंशज को पीट-पीट कर मारा?
मृतक की मां और परिजनों ने जगदीशपुर स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह के किला परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी और सीआईएटी के जवान पर कुंवर रोहित सिंह की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर रंजन समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। लेकिन उन्हें भी परिवार वालों की नाराजगी झेलनी पड़ी।
Bihar News: छपरा में मिड डे मिल में मिली मरी हुई छिपकली, भागे-भागे स्कूल में पहुंच गए बच्चों के परिजन
आक्रोश के चलते SIT का गठन
जानकारी के मुताबिक मृतक का परिवार अपने-आपको 1857 के महानायक वीर कुंवर सिंह का वंशज भी बताते हैं। बहरहाल 40 वर्षीय युवक कुंवर रोहित सिंह उर्फ बब्लू सिंह की मौत मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रही है। जबकि परिजन बार बार पुलिस पर पिटाई कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने पीट-पीटकर बबलू की हत्या कर दी है। बड़ी बात ये है कि इसी 23 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जगदीशपुर आना है। ऐसे में इस घटना के बाद इलाके का माहौल काफी गर्म हो चुका है। पुलिस ने भी मामले की संजीदगी को देखते हुए एसआईटी का गठन कर दिया है।

Advertising

क्या कहना है पुलिस का
इस घटना के बारे में भोजपुर के एसपी विनय तिवारी ने बताया कि किले में तैनात सीआईएटी जवानों पर मारपीट करने का आरोप लगाया जा रहा है, जिसकी जांच कराई जा रही है।एसपी ने कहा कि मृतक के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। युवक को पुलिस हिरासत में लिये जाने और पिटाई किये जाने से एसपी ने इनकार किया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Advertising
ara 1200x900



Source link

Advertising