Ara: भोजपुर में अलग-अलग सड़क हादसे में 2 की मौत, रोडरेज में फायरिंग h3>
Bhojpur News: बिहार के भोजपुर में गुरुवार को अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। एक मृतक उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला था। वहीं दूसरा शाहपुर का। दूसरी ओर धोबहा ओपी के हेमतपुर गांव में रोडरेज में मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई। इस घटना में एक शख्स घायल हो गया।
Advertising
आरा: बिहार के भोजपुर में अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों ही घटना आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर घटी। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार मोड़ के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार मामा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिला के मेहनगर थाना क्षेत्र के गुरैथा गांव निवासी स्व. हरिश्चंद्र के 70 वर्षीय पुत्र राम बाबू था। जबकि जख्मी उसी जिला के जहानागंज थाना क्षेत्र के जहानागंज गांव निवासी रामेश्वर वर्मा का 30 वर्षीय पुत्र और मृतक का भांजा राज कुमार वर्मा है। इधर, मृतक के भांजे राज कुमार वर्मा ने बताया कि अपने मामा बाबू राम के साथ बाइक से जमीन के काम के सिलसिले से आजमगढ़ से बलिया आया था। इसके बाद वे दोनों बलिया से बाइक से ही पटना जा रहे थे। उसी दौरान धमार मोड़ के समीप अचानक नीलगाय आकर उनके बाइक से टकरा गई। जिससे दोनों बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद दोनों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मामा बाबू राम को मृत घोषित कर दिया।
Advertising
बस ने बाइक सवार को रौंदा
दूसरी घटना आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर शाहपुर मोड़ के समीप घटी। यहां पर अज्ञात बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी दीनानाथ महतो का 21 वर्षीय पुत्र ललन कुमार था। वह पेशे से मजदूर था। इधर मृतक के चचेरे जीजा मंटू कुमार सिंह ने बताया कि उसकी शादी होने वाली थी। मंगलवार को उसका तिलक था और 26 तारीख को बारात जाने वाली थी। बुधवार की सुबह बाइक पर सवार होकर वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव अपनी बड़ी बहन गीता देवी को लाने के लिए उसके ससुराल जा रहा था। उसी दौरान शाहपुर मोड़ के समीप अज्ञात बस ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
भोजपुर में रोडरेज को लेकर मारपीट और फायरिंग
वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत हेमतपुर गांव में रोडरेज को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग हुई। जिसमें फायरिंग के दौरान एक पक्ष के एक अधेड़ को गोली बाये साइड सीने को छूते हुए निकल गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, जख्मी अधेड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत हेमतपुर गांव निवासी स्व.रामेश्वर सिंह का 45 वर्षीय पुत्र गुप्तेश्वर सिंह है। घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। फिलहाल पीड़ित के बयान पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Advertising
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews