Anant Ambani Pre Wedding Food – पोहा, उपमा और पेटिस भी खाएंगे दुनियाभर से आए अंबानी के मेहमान | Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding Food News | News 4 Social

6
Anant Ambani Pre Wedding Food – पोहा, उपमा और पेटिस भी खाएंगे दुनियाभर से आए अंबानी के मेहमान | Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding Food News | News 4 Social

Anant Ambani Pre Wedding Food – पोहा, उपमा और पेटिस भी खाएंगे दुनियाभर से आए अंबानी के मेहमान | Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding Food News | News 4 Social

खास कार्यक्रम में दुनियाभर की हस्तियां

 

अंनत अंबानी और राधिका Radhika Merchant की शादी जुलाई में है। इससे पहले प्री वेडिंग सेरेमनी हो रही है जोकि तीन दिन तक चलेगी। 1 मार्च को शुरू होकर ये कार्यक्रम 3 मार्च तक चलेगा। इस बेहद खास कार्यक्रम में दुनियाभर की हस्तियां शामिल होने आ रहीं हैं। अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ, शाहरुख खान से लेकर हॉलीवुड की पॉप स्टार रिहाना तक इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल हो रहे हैं।

रिहाना तो यहां परफॉर्म भी करेंगी। जामनगर में 1 मार्च को ‘इवनिंग इन एवरलैंड’ थीम पर पार्टी रखी गई है। 2 मार्च को शाम को ‘मेला रॉग’ का आयोजन है। 3 मार्च को ‘टस्कर ट्रेल’ के साथ पारंपरिक सेरेमरी‘हस्ताक्षर’ होगी।

पत्नी संग जामनगर पहुंचे जुकरबर्ग
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ जामनगर पहुंचे हैं। इधर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग भी पत्नी के साथ ही जामनगर पहुंचे हैं।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए पहुंचे लोगों का जामनगर में जबर्दस्त स्वागत किया जा रहा है। इन सभी मेहमानों के लिए खाने-पीने के खास इंतजाम किए गए हैं। सभी मेहमानों को इंदौर की विख्यात डिशेश परोसी जा रहीं हैं।

मेहमानों को जामनगर एयरपोर्ट से ही खाने खिलाने का सिलसिला प्रारंभ कर दिया गया। अंबानी फैमिली की ओर से यहां मेहमानों को ब्रेकफास्ट दिया गया।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन में इंदौर के पकवान बनाने के लिए इंदौर के ही रसोइए जामनगर पहुंचे हैं। फंक्शन में मेहमानों के लिए खासतौर तो इंदौर के पोहे भी परोसे भी जाएंगे। यहां इंदौर की खस्ता कचौरियां परोसी जाएंगी और स्वादिष्ट उपमा व खोपरा पेटिस भी बनाई जाएंगी।

अंबानी के इस भव्य कार्यक्रम में मेहमानों को तीन दिनों तक रोज 700 पकवान परासे जाएंगे। इस प्रकार इंदौर के रसोइए तीन दिनों में दो हजार से ज्यादा प्रकार के पकवान बनाएंगे।

यह भी पढ़ें—ठंड-ओला-पानी, चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ से 10 मार्च तक बिगड़ा रहेगा मौसम

अनंत और राधिका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए मुकेश अंबानी ने इंदौर से चार दर्जन से ज्यादा रसोइए बुलाए हैं। बताया जा रहा है कि इंदौर के जार्डियन होटल से ये रसोइए बुलाए गए हैं। फंक्शन में इंदौरी फूड बनाने के लिए यहां की महिला रसोइयों को भी जामनगर बुलाया गया है। इंदौरी भोजन बनाने के लिए 20 महिला शेफ प्री-वेडिंग फंंक्शन में गईं हैं।

भुट्टे की कीस और दाल बाफले भी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंबानी के कार्यक्रम में तीन दिन तक इंदौरी पकवान परोसे जाएंगे जिनमें भुट्टे की कीस और दाल बाफले भी शामिल हैं। भुट्टे की कीस इंदौर की एक चटपटी डिश है जिसे इंदौर के राजघराने ने पापुलर किया। ये डिश अमेरिकन स्वीट कॉर्न को कद्दू कस करके बनाई जाती है। भुट्टे की कीस और दाल बाफले के अलावा इंदौर के पोहा जलेबी व दही बड़े, गराडू, साबूदाना खिचड़ी भी मेहमानों को दी जानी है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News