Amritpal Singh: रिटायर्ड फौजियों की भर्ती, गांव में ही हथियारों की ट्रेनिंग… अमृतपाल के गनमैन गोरखा बाबा ने उगले खतरनाक राज

0
Amritpal Singh: रिटायर्ड फौजियों की भर्ती, गांव में ही हथियारों की ट्रेनिंग… अमृतपाल के गनमैन गोरखा बाबा ने उगले खतरनाक राज

Amritpal Singh: रिटायर्ड फौजियों की भर्ती, गांव में ही हथियारों की ट्रेनिंग… अमृतपाल के गनमैन गोरखा बाबा ने उगले खतरनाक राज

Gorkha Baba: तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा सोशल मीडिया पर वह अक्सर हथियारों के साथ तस्वीरें भी शेयर करता है। तेजिंदर के खिलाफ पुलिस ने धारा 107/151 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

 

गोरखा बाबा
चंडीगढ़: अमृतपाल सिंह केस में पंजाब पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक अमृतपाल के गनमैन गोरखा बाबा से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो रहे है। गोरखा बाबा ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह फौज से रिटायर या बुरे बर्ताव वाले जो फौजी होते थे उन्हें अपनी फौज में भर्ती करते थे। जिन सैनिक को उनके बुरे बर्ताव के लिए सस्पेंड किया जाता था या निकाल दिया जाता था उनपर उनकी नजर रहती थी। वो इन पूर्व सैनिकों से युवाओं को हथियार चलाने ट्रेनिंग दिलवाते थे। पुलिस ने जांच करते हुए 2 पूर्व सैनिकों को पहचान की थी जिसमें से पूर्व सैनिक वरिंदर सिंह और एक और तलविंदर सिंह की पहचान की गई थी। इसमें से पुलिस ने एक की गिरफ्तारी की है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि पूर्व सैनिक ही नौजवानों को जल्लूपुर खेड़ा गांव में ट्रेनिंग दिया करते थे जिसकी वीडियो और कई फोटो गोरखा बाबा के मोबाइल से रिकवर भी की गई। हथियारों को जोड़ना, खोलना कैसे चलाना, किस तरह से रखना यह सारी चीजों की ट्रेनिंग दी जा रही थी। पंजाब पुलिस को 10 बुलेटप्रूफ जैकेट, पाकिस्तानी ड्राइविंग लाइसेंस भी मिले हैं। गनर गोरखा बाबा ने पूछताछ में हथियारों की ट्रेनिंग वाली बात बताई है। गांव में ही फायरिंग करने वाले वीडियो भी उसके मोबाइल से मिले हैं।
Navbharat Times -पंजाब में हो सकता था जेल ब्रेक कांड… अमृतपाल के साथियों को इसलिए रखा गया है असम की डिब्रूगढ़ जेल में
पहले भी जेल जा चुका है गोरखा बाबा
जानकारी के अनुसार, तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा पहले भी जेल जा चुका है। उस पर पहले से ही लड़ाई और शराब तस्करी का केस दर्ज है।अजनाला थाने में अमृतपाल सिंह और तेजिंदर सिंह ने अपने हजारों समर्थकों के साथ हमला किया था। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अपने साथी तूफान सिंह को छुड़ाने के लिए पहुंचा था। पुलिस ने तूफान सिंह को अपहरण और मारपीट मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इसके बाद उसे रिहा कर दिया था। इस मामले में अमृतपाल और उसके सहयोगियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया था।
Navbharat Times -खालिस्तानी विचारधारा, यूके में पत्रकारिता… अमृतपाल और किरणदीप की मुलाकात का पूरा किस्सा पढ़िए
एसएसपी ने कही ये बात
एसएसपी खन्ना अवनीत कौंडल ने बताया कि कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि अमृतपाल का खास आदमी खन्ना से है। हमने उसको अरेस्ट किया। इसका नाम गोरखा बाबा है। उसके मोबाइल से कई तरह की जानकारी मिली है। इस पर पहले भी एफआईआर दर्ज है। ये अमृतपाल का खास आदमी था। इसका काम खालसा फोर्स को खड़ा करना था।
दिल्ली में घुस सकता है अमृतपाल
पंजाब पुलिस अभी तक अमृतपाल को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अमृतपाल पंजाब से हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंच गया था, जिसके कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे। अब पुलिस को शक है कि वो दिल्ली की ओर रवाना हो सकता है। दिल्ली पुलिस भी अमृतपाल को लेकर अलर्ट हो गई है। अमृतपाल अंतिम बार हरियाणा के कुरुक्षेत्र में देखा गया था।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News