Amethi के आरिफ से सारस इसलिए छीना, क्योंकि मैं मिल आया था…जब योगी सरकार पर भड़के Akhilesh Yadav

30
Amethi के आरिफ से सारस इसलिए छीना, क्योंकि मैं मिल आया था…जब योगी सरकार पर भड़के Akhilesh Yadav

Amethi के आरिफ से सारस इसलिए छीना, क्योंकि मैं मिल आया था…जब योगी सरकार पर भड़के Akhilesh Yadav


अभय सिंह, लखनऊ: कोलकाता दौरे से वापस लखनऊ लौटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। कहा कि आरिफ से सारस इसलिए छीन लिया गया, क्योंकि मैं इनसे बधाई देने पहुंच गया। अखिलेश ने पूछा कि क्या यही लोकतंत्र है। वहीं, अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि अगर सरकार सारस छीन रही है तो सरकार को उनसे मोर छीन लेना चाहिए जो मोर को दाना खिला रहे थे। अखिलेश यादव ने कहा कि क्या सरकार की वहां पहुंचने की हिम्मत है, क्या किसी अधिकारी की हिम्मत है कि वो वहां जाए और मोर वहां से ले आये।

बुधवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा कि आरिफ सारस को खुले में रखे थे, लेकिन सरकार के लोग उसे कैद करके रखे हुए हैं। सरकार बताए कि उस सारस को कहां कैद करके रखा हुआ है। ये जब पक्षी को नहीं छोड़ रहे तो हमें-तुम्हें भी नहीं छोड़ेंगे, जेल में डाल देंगे हम सबको।

जो मुझसे जुड़ा उसको परेशान कर रही बीजेपी सरकार

अखिलेश यादव कहा कि कानपुर में जब मैं सपा विधायक से मिलने गया तो सरकार ने उसका ट्रांसफर कर दिया। अखिलेश ने कहा कि आजम खान और उनका परिवार इसलिए तकलीफ व परेशानी में है, क्योंकि वो समाजवादी हैं। उन्होंने कहा ये अधिकारी जो अन्याय कर रहे हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि अन्याय कर लो, मन भर लो, पेट भर लो, लेकिन ये जो काम कर रहे हो, इसका क्या सन्देश जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने इटावा से सारस संरक्षण के लिए बनने वाले रिसर्च सेंटर (केंद्र) छीन लिया। सारस मित्र बनाए जाते थे। उनका मानदेय छीन लिया। बर्ड फेस्टिवल भी खत्म कर दिए गए।

सब गमले बीजेपी नेता चोरी कर ले गए- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि ये न केवल आम लोगों और किसानों के दुश्मन हैं, बल्कि पेड़-पक्षियों के भी दुश्मन हैं। हाल ही सरकार द्वारा आयोजिय किए गए इन्वेस्टर मीट में पेड़ नहीं लगाए, उन्हें काटा-छाटा, पेड़ उखाड़कर फेंक दिए, जो गमले लगाए, वो सुख गए, चोरी हो गए। सपा मुखिया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जितने भी गमले चोरी हुए हैं, सब बीजेपी के लोग चोरी कर ले गए। वहीं, गेंहू खरीद को लेकर अखिलेश ने कहा कि हमने लगातार कहा है कि ये प्राइवेट कंपनियों को गेंहू इसलिए खरीदवा रहे हैं, क्योंकि कल इन्हें मुनाफा लेना है। बताओ किसान का गेहूं किस कीमत में खरीदा गया। आटा और रिफाइंड तेल की कीमत का मुनाफा किसकी जेब में जा रहा है। ये किसानों के दुश्मन हैं, सदन में कहते हैं कि आलू खरीदेंगे, बजट में एक हजार करोड़ रुपये की बात है, आखिर कहां गया एक हजार करोड़ रुपया।

ये था मामला

आरिफ अमेठी जिले के गौरीगंज तहसील के जोधपुर मंडखा गांव के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर आरिफ और सारस की दोस्ती का वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसके बाद अखिलेश यादव आरिफ से मिलने अमेठी गए थे। आरिफ से मुलाकात पर अखिलेश यादव ने कहा था कि इनसान और सारस पक्षी की दोस्ती के बारे में जानकर खुद को मैं रोक नहीं पाया।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News