America Donkey Route: 20 दिन जेल में रहा… खाने को सिर्फ लेज़ और जूस, अमेरिका से डिपोर्ट हुए होशियारपुर के युवक ने सुनाई आपबीती

3
America Donkey Route: 20 दिन जेल में रहा… खाने को सिर्फ लेज़ और जूस, अमेरिका से डिपोर्ट हुए होशियारपुर के युवक ने सुनाई आपबीती
Advertising
Advertising

America Donkey Route: 20 दिन जेल में रहा… खाने को सिर्फ लेज़ और जूस, अमेरिका से डिपोर्ट हुए होशियारपुर के युवक ने सुनाई आपबीती


Advertising

अपनी दर्द भरी दास्तां सुनाता अमेरिका से डिपोर्ट हुआ युवक।
– फोटो : ANI

Advertising

विस्तार

Advertising


अमेरिका से डिपोर्ट किए गए पंजाब के होशियापुर लौटे युवक ने अपनी दर्द भरी दास्तां बयान की है। युवक ने बताया कि उसने एजेंट को 40 लाख रुपये दिए थे। एजेंट ने झूठ बोलकर डोंकी रूट के जरिये अमेरिका भेज दिया। एजेंट ने कहा था कि आपको नियमों के तहत अमेरिका भेजा जा रहा है, लेकिन जब अमेरिका पहुंचने में ही आठ महीने लग गए। 

Trending Videos

Advertising

रास्ते में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। रास्ते में कभी टैक्सी तो कभी समुद्र के रास्ते से अमेरिका के बॉर्डर तक पहुंचा। पांच बार जेल भी जाना पड़ा। आखिरी बार अमेरिका के बॉर्डर पर पकड़ा गया और वहां 20 दिन जेल में बंद रहा। वहां से वापस भारत भेज दिया गया। अमेरिका सेना के जहाज में 104 लोगों को बैठाया गया, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी थे। अमेरिका में बच्चों को छोड़कर सभी के हाथों को हथकड़ी और पैरों को जंजीरों से बांध दिया गया था। जहाज में भी हथकड़ियों से साथ लाया गया और जब अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने पर हाथों से हथकड़ी और पैर से जंजीरें खोली गई। 

 

खाने को सिर्फ लेज़ और जूस 

अमेरिका से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने में 40 घंटे लगे। इस 40 घंटे के सफर में खाने को सिर्फ लेज़ और जूस ही दिया गया। अगर किसी को टॉयलेट भी जाना होता था तब भी हाथ बंधे रहते थे।  

हथकड़ियां और बेड़ियां लगाकर भेजना देश के लिए शर्म की बात

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि जो अमेरिका ने किया, उसका बेहद अफसोस है। अमेरिका द्वारा हथकड़ियां और बेड़ियां लगाकर हमारे नागरिकों को भेजना हमारे देश के लिए बहुत ही शर्म की बात है। मानसिक और आर्थिक तौर पर टूटे अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों के जख्मों पर मलहम लगाने की जगह भाजपा की हरियाणा सरकार द्वारा पुलिस की कैदियों वाली गाड़ियों में ले जाना जख्मों पर नमक लगाने के बराबर है।

भारतीयों के साथ की गई क्रूरता

पंजाब के एनआरआई मामलों में मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल का कहना है कि अमेरिका से लौटे भारतीयों के साथ क्रूरता की गई है। मैं उनको अपराधी नहीं मानता। उनके साथ जो किया गया वह बहुत ही घटिया काम है। भारतीयों को जंजीरों और हथकड़ियों से बांधा गया था। वो अपराधी नहीं थे, लेकिन वे अपराध का शिकार हुए थे। लोग 40 से 45 लाख रुपये देकर विदेश गए थे। 

पूरी दुनिया में फैला है एजेंटों का जाल

मंत्री ने कहा कि उन्होंने पंजाब के कुछ युवाओं से बात की तो उन्होंने बताया कि उनको एजेंटो ने यह बताया था कि असली वीजा लगाकर उन्हें अमेरिका भेजा जा रहा है। असली वीजा के पैसे लेकर उन्हें जाली वीजा देकर बॉर्डर से भेजा गया। यह मानव तस्करी का धंधा है। इस तहर के एजेंट का यह जाल दुबई से लेकर मुंबई, दिल्ली, पंजाब और लंदन तक फैला हुआ है। यह नेटवर्क पूरी दुनिया में फैला है। इमीग्रेशन के लोग भी इनके साथ मिले हुए हैं। इसकी केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय को जांच करनी चाहिए। 

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising