‘Amber Constituency की इन 11 मांगों को बजट में करो शामिल’, Satish Poonia ने सीएम Ashok Gehlot को लिखा पत्र

7
‘Amber Constituency की इन 11 मांगों को बजट में करो शामिल’, Satish Poonia ने सीएम Ashok Gehlot को लिखा पत्र

‘Amber Constituency की इन 11 मांगों को बजट में करो शामिल’, Satish Poonia ने सीएम Ashok Gehlot को लिखा पत्र


जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अगले सप्ताह आगामी वर्ष का बजट पेश करने वाले हैं। अलग अलग संगठनों के विभिन्न मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपे गए हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक भी लगातार मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने अपने क्षेत्र के विकास हेतू विभिन्न मांगें सामने रख रहे हैं। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी शनिवार 4 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए पूनिया ने अपने आमेर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है। आमजन की मांग पर यह पत्र लिखते हुए पूनिया ने इन मांगों को वर्ष 2023-24 के बजट में शामिल करने का आग्रह किया है।

ये हैं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की मांगे —

1. विधानसभा क्षेत्र आमेर में राजकीय महाविद्यालय/कन्या महाविद्यालय एवं बिलोंची में संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना।

2. विधानसभा क्षेत्र आमेर में चंदवाजी में ट्रोमा हॉस्पिटल की स्थापना तथा सीकर रोड़ पर रामपुरा डाबडी के आस-पास सेटेलाइट हॉस्पिटल/ट्रोमा हॉस्पिटल की स्थापना।

3. विधानसभा क्षेत्र आमेर में नया उपखण्ड कार्यालय तथा चंदवाजी में उपतहसील की स्थापना।

4. पंचायत समिति जालसू अंतर्गत खण्ड़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की स्थापना।

5. जालसू में सहायक अभियंता कार्यालय, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी की स्थापना।

6. जयपुर मेट्रो प्रोजेक्ट फेज 1-सी में बड़ी चौपड़ से ट्रान्सपोर्ट नगर तक मेट्रो चलाने का निर्णय लिया गया है, इसका विस्तार आमेर शहर (कुण्डा तिराहे) होते हुये कूकस तक किया जाये।

7. नगर निगम जयपुर, हेरिटेज के अंतर्गत जोन कार्यालय जो पूर्व में आमेर में स्थापित था जिसे अब आमेर-हवामहल जोन में परिवर्तित किया गया है को पुनः आमेर शहर में पूर्व की भांति स्थापित किया जाये।

8. आमेर शहर एवं आस-पास पुरा महत्व के स्थल यथा आमेर फोर्ट, सराय बावडी, छिल्ला बावडी, वनतालाब बावड़ी, पन्ना मीणा का कुण्ड, ठाठर की बावडी, सागर एवं मावठा जलाशय, छतरियां के संरक्षण एवं संवर्धन व पर्यटन की दृष्टि में विशेष कोष की स्थापना।

9. विधानसभा क्षेत्र आमेर में बढ़ते सड़क हादसो को दृष्टिगत रखते हुये आमेर में दुर्घटना थाना की स्थापना।

10. विधानसभा क्षेत्र आमेर की ग्रामीण की जीर्ण-शीर्ण सड़कों का पुननिर्माण/नवीनीकरण किये जाने की आवश्यकता।

11. विधानसभा क्षेत्र आमेर के नगर निगम हेरिटेज के शहरी वार्ड 1,2,3,4 के नियोजित विकास हेतु विशेष कोष का आवंटन। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News