Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन शुरू, ये सरकारी डॉक्टर्स देेंगे आपको मेडिकल सर्टिफिकेट (CHC) | Amarnath Yatra 2024 Online Registration 20 authorized doctors gave medical Certificates CHC how to fill medical form | News 4 Social

5
Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन शुरू, ये सरकारी डॉक्टर्स देेंगे आपको मेडिकल सर्टिफिकेट (CHC) | Amarnath Yatra 2024 Online Registration 20 authorized doctors gave medical Certificates CHC how to fill medical form | News 4 Social

Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन शुरू, ये सरकारी डॉक्टर्स देेंगे आपको मेडिकल सर्टिफिकेट (CHC) | Amarnath Yatra 2024 Online Registration 20 authorized doctors gave medical Certificates CHC how to fill medical form | News 4 Social

दरअसल अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए श्रद्धालु इन दिनों मेडिकल सर्टिफिकेट बनवा रहे हैं। लेकिन ये सर्टिफिकेट केवल श्राइन बोर्ड की ओर से अधिकृत डॉक्टर ही जारी कर सकते हैं। आपको बता दें कि श्राइन बोर्ड ने शहर के अधिकृत डॉक्टर्स की नई सूची जारी कर दी है। आप शहर के 21 सरकारी डॉक्टर्स और जिला अस्पताल समेत 5 से अस्पतालों और 5 सामुदायिक केंद्रों पर मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनवा सकेंगे। ये मेडिकल सर्टिफिकेट कंपलसरी हेल्थ सर्टिफिकेट(CHC) होता है, जो अमरनाथ यात्रा के लिए अनिवार्य है।

पहले 3 अब 21 डॉक्टर्स अधिकृत

बता दें कि श्राइन बोर्ड ने केवल 3 डॉक्टरों को ही अधिकृत किया था। लेकिन बाद में आवेदनों की संख्या का हवाला देते हुए सिविल सर्जन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से डॉक्टर्स की संख्या बढ़ाने का अनुरोध करते हुए 16 अन्य नामों की लिस्ट भी दी थी। क्यों कि विभाग के अनुमान के मुताबिक मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए अमरनाथ यात्रा के 4 महीनों के दौरान करीब 20 हजार आवेदन आने का अनुमान है। इसके बाद अब जिला अस्पताल समेत 5 अस्पतालों के 16 और डॉक्टर्स को मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के लिए श्राइन बोर्ड द्वारा अधिकृत किया गया है।

आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन

बता दें कि आज से अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 13 साल की उम्र से लेकर 70 साल तक के लोग अमरनाथ यात्रा के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इस आवेदन के साथ उन्हें अधिकृत डॉक्टर से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाना पड़ेगा। इस सर्टिफिकेट को भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते साय डाउनलोड करना होगा।

यहां देखें डॉक्टर्स और अस्पतालों की लिस्ट

– डॉ. राजेश सांवरिया
– डॉ. संतोश वर्मा
– डॉ. सुनील गंगराड़े
– डॉ. ईरा जोशी
– डॉ. अभिषेक निगम
– डॉ. मुकेश गुप्ता
– डॉ. आशुतोष शर्मा
– डॉ. मंजू वर्मा
– डॉ. अजय गुप्ता
– डॉ. अनिल जैन
– डॉ. राजेंद्र नायक
– डॉ. अभिलाष नरवरिया
– डॉ. पीयुष तिवारी
– डॉ. वंदना केसरी
– डॉ. योगेश सिंगारे
– डॉ. संतोष सिसौदिया

अस्पतालों के नाम

– जिला अस्पताल
– सीएच संयोगितागंज
– मल्हारगंज हॉस्पिटल
– हुकमचंद अस्पताल
– मांगीलाल चूरिया अस्पताल

यहां भी बन सकेंगे सर्टिफिकेट

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों महू, देपालपुर, सांवेर, हातोद और मानपुर में पदस्थ डॉक्टरों को भी अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने के लिए अधिकृत किया गया है।

कैसे बनेगा मेडिकल सर्टिफिकेट

मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको अधिकृत अस्पताल जाकर मेडिकल फॉर्म लेना होगा। इसमें जरूर जानकारी भरकर अधिकृत डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेना होगा। अपॉइंमेंट के दिन चेकअप के बाद आपको मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।

29 जून के बाद शुरू होगी यात्रा

इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 20 जून के बाद शुरू होना है। यात्रा के लिए यात्रियों को अनिवार्य रूप से पंजीयन करवाना होता है। पंजीयन करवाने के लिए यात्री को मेडिकल जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना होती है। आप एमपी ऑनलाइन के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News