Alia Bhatt-Ranbir Kapoor 4 Pheras:आलिया-रणबीर ने शादी में लिए सिर्फ 4 फेरे और बदल डाली यह परंपरा, भाई राहुल भट्ट ने बताई क्या है वजह

209

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor 4 Pheras:आलिया-रणबीर ने शादी में लिए सिर्फ 4 फेरे और बदल डाली यह परंपरा, भाई राहुल भट्ट ने बताई क्या है वजह

14 अप्रैल को बॉलिवुड की सबसे बड़ी (Alia Bhatt Ranbir Kapoor wedding photos)शादी हुई। कपूर खानदान के लाडले रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ शादी के बंधन में बंध गए। शादी होते ही सोशल मीडिया पर आलिया और रणबीर (Ranbir Kapoor Alia Bhatt marriage photos) की वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए। आलिया समेत परिवार के लोगों ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं। एक तरफ जहां आलिया के सिंपल ब्राइडल लुक के साथ-साथ उनके अनोखे कलीरे, डायमंड रिंग और मंगलसूत्र की चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी ओर उनके फेरों (Alia Ranbir 4 pheras) की भी चर्चा है।

कहा जा रहा था कि रणबीर और आलिया ने सात फेरे लिए। लेकिन ऐसा नहीं है। आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने बताया कि कपल ने सिर्फ 4 (Alia Ranbir 4 Pheras reason) फेरे लिए थे। इसकी उन्होंने वजह भी बताई है। बता दें कि रणबीर और आलिया की शादी में 4 पंडितों ने मंत्रोच्चारण किया और सारी रस्में करवाईं। लेकिन कपल ने 7 फेरों के बजाय 4 फेरे लेकर शादी की इस अहम परंपरा को बदल दिया।


आलिया के भाई ने बताई 4 फेरे लेने की यह वजह
‘इंडियाटुडे’ को दिए इंटरव्यू में राहुल भट्ट ने 4 फेरे लेने की वजह बताते हुए कहा, ‘उन्होंने एक बेहद खास पंडित बुलाए थे, जो उस सेरिमनी का अहम हिस्सा रहे, जिसमें भाइयों की जरूरत होती है। वह पंडित कपूर परिवार के साथ कई सालों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने हर फेरे का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि एक फेरा होता है धर्म के लिए, एक होता है संतान के लिए…तो यह काफी दिलचस्प था। हमें कभी इस तरह नहीं बताया गया। मैं एक ऐसे परिवार से हूं जहां कई धर्मों के लोग रहते हैं, यह काफी आकर्षक था। तो 7 नहीं सिर्फ 4 फेरे हुए थे और मैं उन चारों फेरों के दौरान वहां मौजूद था।’

Karan Johar cries seeing Alia As Bride: आलिया भट्ट को शादी के जोड़े में देख रो पड़े Karan Johar और Ayan Mukerji, अलग कमरे में ले जाकर की बात
पढ़ें: दुल्हनिया आलिया भट्ट के मंगलसूत्र की चर्चा, डिजाइन में छुपी रणबीर की सबसे फेवरेट चीज, देखिए तस्वीरें

4 फेरे और उनका मतलब
हिंदू धर्म में सात फेरों के बिना कोई भी शादी अधूरी मानी जाती है। हर फेरे के साथ एक वचन जुड़ा होता हैं जो दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे से निभाने का वादा करते हैं। लेकिन बहुत पहले 4 फेरों का भी चलन था। बता दें कि पंजाबी रीति-रिवाज से होने वाली शादी में सिर्फ 4 फेरे लिए जाते हैं, जिसे लावां फेरा कहा जाता है। इनमें से 4 फेरों में 3 में दुल्हन आगे रहती है और 1 में दूल्हा पीछे रहता है।
navbharat times -Video: शादी के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की पहली झलक, छत पर करवाया फोटोशूट

रणबीर-आलिया की शादी में पहुंचे ये लोग
रणबीर और आलिया ने 14 अप्रैल को RK Bungalow में शादी की थी। इसमें परिवार के लोगों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री से सिर्फ करण जौहर और अयान मुखर्जी ही शामिल हुए। शादी में करीना कपूर, करिश्मा कपूर और भट्ट परिवार के अलावा अंबानी परिवार से ऐक्टर के दोस्त आकाश अंबानी पत्नी श्लोका मेहता के साथ पहुंचे थे।
navbharat times -
navbharat times -Ranbir Alia Marriage: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी संपन्न, सात जन्मों के बंधन में बंधे RaLia
रणबीर की एक्स-कटरीना ने दी शादी की बधाई
रणबीर और आलिया की शादी के बाद अब उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। रणबीर को हमसफर चुनने के बाद आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों पर रणबीर की एक्स-गर्लफ्रेंड रहीं कटरीना कैफ ने रिऐक्ट किया। कटरीना ने आलिया और रणबीर की इन तस्वीरों पर प्यार बरसाते हुए लिखा-आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। ढेर सारा प्यार और खुशियां मिलें।’

शादी के बाद पहली बार कुछ इस अंदाज में मीडिया के सामने आए रणबीर और आलिया

आलिया को देख रोने लगे थे करण
वहीं करण जौहर, आलिया को शादी के जोड़े में देख इमोशनल हो गए थे। रणबीर की मां नीतू कपूर की आंखों में भी आंसू थे। करण जौहर, आलिया को बेटी मानते हैं और उन्होंने ही ऐक्ट्रेस को फिल्मों में लॉन्च किया और मेन्टॉर भी।





Source link