Lockdown में घर पर होगी शराब की डिलीवरी! CIABS ने Delhi Government को भेजा प्रस्ताव

444
Lockdown में घर पर होगी शराब की डिलीवरी! CIABS ने Delhi Government को भेजा प्रस्ताव
Advertising
Advertising

सीआईएबीसी ने उम्मीद जताई कि लोग और शराब दुकानदार कोविड की रोकथाम से जुड़े व्यवहार यानी मास्क लगाना और उचित दूरी समेत अन्य जरूरी उपायों का पालन करेंगे. बस सरकार लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी करने की अनुमति दे.

महाराष्ट्र में लागू नीति का दिया उदाहरण

शराब बनाने वाली घरेलू कंपनियों के संगठन कॉन्फेडरेश्न ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज (CIABC) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) का उदाहरण देते हुए कहा कि मुंबई में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं, लेकिन राज्य सरकार ने शराब की डिलीवरी (Liquor Home Delivery) घर तक करने की अनुमति दी है.

ये भी पढ़ें:- तुला राशि वाले शनि देव की पूजा कैसे करें?

सोमवार को जो हुआ वो घबराहट का नतीजा

Advertising

CIABC के अनुसार, करीब एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा के बाद दिल्ली में शराब की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई. संगठन के महानिदेशक विनोद गिरी ने कहा, ‘हमने सोमवार को जो देखा, वह लोगों के बीच घबराहट का नतीजा था. यह लोगों के जेहन में पिछले साल के लॉकडाउन की याद का परिणाम है. देशभर में लाखों लोग शराब पीते हैं और वे नहीं चाहते कि उन्हें उससे वंचित होना पड़े.’

Source link

Advertising