‘अतरंगी रे’ में सारा के साथ काम कर चुके अक्षय बोले- तैमूर के बच्चे के साथ भी फिल्म करूंगा
तैमूर के साथ काम करना चाहते हैं अक्षय
प्रोमो जब आप देखेंगे, तो उसमें पहले अक्षय की एंट्री हर बार की तरह अलग अंदाज में होती है। बैकग्राउंड में उनकी फिल्म का एक गाना सुनाई देता है। इसके बाद वह कई मैजिक ट्रिक करते हैं। जिस देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। फिर कपिल आते हैं। वह अक्षय के शो में बैक-टू-बैक आने पर मजाक करते हुए कहते हैं, ‘पहले हमें लगता था कि हमारे शो में पाजी की फिल्में आती हैं, लेकिन अब मुझे लगता है कि पाजी की फिल्मों में हमारा शो बीच-बीच में आता है।’ इतना सुनकर सब खिल-खिलाकर हंस पड़ते हैं।
इन सब हंसी-मजाक के बाद सारा अली और डायरेक्टर आनंद राय की एंट्री होती है। तब कपिल चुटकी लेते हुए पूछते हैं, ‘अक्षय पाजी ने पहले शर्मीला टैगोर (Sharmila tagore) के साथ काम किया। सैफ अली के साथ काम किया। अब सारा के साथ काम कर रहे हैं। तो हमने एक और चीज सुनी है कि आपके पास एक और स्क्रिप्ट है जिसमें आप, तैमूर (Taimur Ali) और उस समय जो भी हिरोइन होगी, उसका लव ट्रायंगल है। तो यह बात क्या सही है?’ इस पर अक्षय जवाब देते हैं, ‘हां, मैं तैमूर के बच्चे के साथ भी काम करना चाहता हूं।’
कटरीना-विक्की की शादी पर बना मजाक
वहीं, कीकू शारदा कटरीना और विक्की की शादी पर भी एक जोक क्रैक करते हैं। कहते हैं, ‘मैं राजस्थान से एक हाई-प्रोफाइल शादी अटेंड करके आ रहा हूं। आप लोग यकीन नहीं करेंगे कि मैंने ऐसी शादी लाइफ में नहीं देखी क्योंकि उन्होंने मुझे देखने ही नहीं दी। काफी कौशल मंगल से निपट गई ये शादी।’ हंसते हुए अक्षय फटाक से जवाब देते हैं, ‘आपने भी वहां किट कैट खाया होगा?’
बता दें कि अक्षय कुमार ने ‘8 x 10 तस्वीर’ में शर्मीला टैगौर के साथ काम किया था। वहीं सैफ अली के साथ वह ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, टशन, ‘यह दिल्लगी’, ‘कीमत’, ‘आरजू’, ‘तू चोर मैं सिपाही’ जैसी फिल्मों में नजर आए हैं।
‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन में ‘कपिल शर्मा शो पर पहुंचे सारा अली खान और अक्षय कुमार
यह भी पढ़ें: Group Captain Varun Singh Death: मुझे तो पता तक नहीं था सीडीएस रावत के साथ हेलिकॉप्टर में मेरा बेटा भी था… देश के लिए बेटा कुर्बान करने वाले पिता का दुख
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.